नीरज चुफाल को आया लच्छिमा का लाल ब्लाउज पसंद

0
472
नीरज चुफाल को आया लच्छिमा का लाल ब्लाउज पसंद

उत्तराखंड संगीत जगत में गीतकार अपने दर्शकों का विशेष ध्यान रखते हैं और अपने दर्शकों को अपने गीतों से सौगात देने का कार्य करते हैं l और कुमाउनी गीतकारों की तो बात ही निराली है उन्होंने अपने नए नए अंदाजों से यूट्यूब पर आए दिन धमाल मचाया रहता है l 

यह भी पढ़े अनिशा रांगड़ का गीत ‘कॉलेज औंदी स्कूटी मा’ मचा रहा है यूट्यूब पर धमाल

कुमाऊ के चर्चित गायक नीरज चुफाल (neeraj chufal )अपने गीतों से हर बार श्रोताओं को झुमा देते हैं,कई सुपरहिट गीत दे चुके नीरज  हर प्रकार के गीतों को गाने में निपुण हैं,इस बार नीरज ने ऐसे गीत में आवाज दी है जो हर एक लड़की को कायल कर देगा , जिसको नीरज ने अपने ऑफिसियल पेज से रिलीज किया है l रिलीजिंग के बाद से ही गीत यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है l

यह भी पढ़े सुमन ने घाघरी में बिखेरा जलवा, जबरदस्त लुक देख कायल हुए फैंस

आपको बताते चले की नया कुमाउनी गीत ‘लच्छिमा तेरो’ ( lacchima tero ) रिलीज हो गया है जिसमें नीरज चुफाल ने अपनी मधुर आवाज दी है l गीत के बोल काफी शानदार हैं, वही इस बेहतरीन गीत के लिरिक्स चिराग नेगी Chirag Negi के द्वारा लिखे गए है और गीत में अपना लाजवाब संगीत Music ललित गितयार ( Lalit Gityar ) ने दिया है l

यह भी पढ़े अल्मोड़ा अंग्रेज को एक बार फिर बुलाया जा रहा है उत्तराखंड,जानिए क्यों

नीरज ने इस गीत को बड़ी शालीनता से गाया है,दर्शक गीत को खूब पसंद भी कर रहे हैं,हाल ही में रिलीज़ हुए इस गीत को अब तक कई लोग देख चुके हैं,गीत पर दर्शक अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं,गीत संगीत की खूब सराहना कर रहे हैं, वही गीत की बात करें तो गीत में  गीत लड़की के सुन्दर पहनवे की तारीफ की जा रही हैl

यहां सुने पूरा गीत

हिलीवुड न्यूज़ की अन्य ख़बरें देखने के लिए Hillywood News यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।