HIMADRI FILMS से डॉ. Neelima Mishra का नया भजन ”सजीले माँ नंदा” रिलीज हो गया है। मां नंदा की स्तुति पर आधरित इस भजन को सुनकर प्रशंसक इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सूरज निर्वाण के नए लव सॉन्ग का टीजर आउट, यहां देखें टीजर
उत्तराखंड की गायिका नीलिमा मिश्रा ने माँ देवी नवरात्रों में नया भजन जारी किया है। उत्तराखंड को कई भजनों और रंग बिरंगे गीतों का तोहफा देने वाली नीलिमा का नया भजन ”सजीले माँ नंदा” (sajile maa nanda) रिलीज हुआ है, इस भजन को जिस किसी ने भी सुना वो इसकी वाह- वाही करते नहीं थक रहा है।
यह भी पढ़ें: इन कंटेस्टेंट्स के बीच होगी ‘झलक दिखला जा 11’ में डांस की जंग
Santosh Gaud ‘Lekhwar‘ के लिखे इस भजन को हिमाद्री फिल्म्स (HIMADRI FILMS) के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। वहीं अभी तक भारी संख्या में इस भजन को अभी तक लोग देख चुके हैं। साथ ही उनके इस भजन की बात करें तो इसमें भी नीलिमा मिश्रा माँ नंदा की स्तुति कर रही हैं, जिसे संगीत रणजीत सिंह ( Rameshwar Gairola ) द्वारा दिया गया है, जिसके चलते यह भजन और भी दर्शकों को झूमा रहा है। बता दें, हिमाद्री फिल्म्स के निर्माता प्रकाश मिश्रा और नीलिमा मिश्रा अपने चैनल से समय समय पर कभी जबरदस्त गीतों या फिर एक से एक भजनों की प्रस्तुति लेकर आते रहते हैं, अब उनके चैनल से आए इस भजन को भी प्रसंशक काफी पसंद कर रहे हैं।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और भजन का आनंद लें।
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।