उत्तराखंडी गीत संगीत की दुनिया में आज सुबह एक गीत रिलीज़ हुआ है जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया है वो गीत है ‘गैल्या थानेदार’ जो कि हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ है,तो चलिए जानते हैं क्यों ये गीत इतना खास है और क्यों दर्शकों को ये गीत पसंद आ रहा है।
पढ़ें यह खबर : फिल्म समीक्षा : भूले को राह दिखाती फिल्म संस्कार ,जैसा नाम वैसा किया काम।
हार्दिक फिल्म्स पिछले 10 सालों से उत्तराखंड संगीत जगत में अपना योगदान दे रहा है और सैकड़ों प्रतिभाओं को मंच दे चुका है और अब इसी कड़ी में ‘गैल्या थानेदार ” गीत की गायिका नीलम चंदोला भी शामिल हो चुकी हैं जिनका पहला गीत हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ है।
पढ़ें यह खबर : राकेश पंवार ने पुराने गीत को दिया नया फ्लेवर,याद आएगा एल्बम का जमाना।
गैल्या थानेदार गीत को नीलम चंदोला ने ही लिखा है और शुभ सहोटा और आर नेड़ ने इसे संगीत से सजाया है,वीडियो में ऐश्वर्य शर्मा और दिव्या नेगी मुख्य भूमिका में हैं,वीडियो का निर्देशन अमित डोरेमॉन ने किया है जो इन दिनों अपनी कलाकारी से उत्तराखंडी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं,वीडियो का फिल्मांकन विनय चानना एवं हरी शंकर ने किया है और इसका संपादन हरी शंकर ने किया है।
पढ़ें यह खबर : धनराज का नया गीत रिलीज़ होते ही चर्चाओं में, खूब जमी नागेंद्र मिनी की जोड़ी।
अमित डोरेमॉन ने एक साधारण गीत को दर्शकों के लिए एक खूबसूरत कहानी के माध्यम से परोसा है जिसमें गीत की नायिका दिव्या और सहेली दुपहिया वाहन पर तीन सवारी में पकड़ी जाती हैं और इसी से बचने के चक्कर में दिव्या थानेदार साहब के ख्यालों में खो जाती हैं,वीडियो ख़ास तब बन जाता है जब गायिका नीलम चंदोला स्क्रीन पर आती हैं,व्हीलचेयर पर बैठी नीलम अपने गीत का भरपूर आनंद लेती नजर आती हैं और जब वो स्क्रीन पर रहती हैं तो उनकी आवाज और चेहरे के हाव भाव उस दर्द को छुपा देते हैं जिसका वो रोजमर्रा की जिंदगी में सामना करती होंगी,उन्होंने अपने अंदर एक कलाकार को जीवित रखा और आज वो मौका आपके सामने है जब उनकी कला आप तक पहुँच चुकी है।
तो एक कलाकार की कला को सम्मान दीजिए और वीडियो पर अपनी राय जरूर भेजिए।
यहाँ देखिए वीडियो :
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।