नवरात्री स्पेशल: सोनिया जोशी का मेरी माता रानी भजन रिलीज, रिपोर्ट।

0
नवरात्री स्पेशल: सोनिया जोशी के स्वर में भजन रिलीज, आप भी सुनें.

नवरात्रि के अवसर पर उत्तराखंडी गायिका एवं उत्तराखंड महिला पुलिस में कार्यरत सोनिया जोशी(Sonia Joshi)  मेरी माता रानी (Meri Mata Rani) भजन ले कर आई हैं, जो हार्दिक फिल्म (Hardik Films) के बैनर तले रिलीज किया गया है, इस भजन को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

 

यह भी देखें: विनोद बगियाल के स्वरों में शोभनी गीत बना श्रोताओं की पंसद, पढ़ें रिपोर्ट।

शारदीय नवरात्र शुरू हो चुके हैं, और उसी पावन अवसर पर उत्तराखंड पुलिस में तैनात एवं उत्तराखंडी गायिका सोनिया जोशी का मेरी माता रानी भजन रिलीज हो गया है, जिसे हार्दिक फिल्म के बैनर तले रिलीज किया गया है, यह भजन माता की आराधना पर आधारित है, इस भजन में सोनिया माता रानी की आराधना करती हुई नजर आ रहीं हैं.

सोनिया उत्तराखंडी वेश-भूषा में बेहद सुंदर नजर आ रही हैं,सोनिया की आवाज को काफी पसंद किया जा रहा है,सोनिया जोशी उत्तराखंड का जाना माना नाम है, सोनिया जोशी वर्तमान उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं ड्यूटी के साथ- साथ वह एक सिंगर, कवयित्री, गीतकार, भी हैं जो अभी तक कई गाने गा चुकीं हैं, सोनिया “ हिंदी और गढ़वाली, सॉन्ग्स बहुत ही बेहतरीन तरीके से गाती हैं.अब दर्शक उनके इस भजन की भी काफी सराहना कर रहे हैं.

यह भी देखें: तेरी मुखड़ी स्वाणी बन रहा है दर्शकों की पसंद,कलाकारों ने जमाया रंग।

बता दें कि इस भजन को संगीत रूहान भारद्वाज ने दिया है. इस भजन के लिरिक्स लिखने के साथ- साथ कंपोजीशन अरविंद भारद्वाज एवं सोनिया जोशी द्वारा की गई है, इस गीत को दर्शक यूट्यूब में व्यूज दे कर काफी प्यार दे रहे हैं.

यह भी देखें: छुमा हे बना लाखों श्रोताओं की पसंद,गायिकी की जमकर तारीफ की।

वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक करें:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version