देश की जनता ने द कपिल शर्मा शो से बाहर करवाया सिद्दू को अर्चना ने किया रिप्लेस

0

पुलवामा हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्दू ने विवादित बयान दिया था जिसके बाद देश के जनता ने सिद्दू को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी और यहाँ तक उन्हें कपिल शर्मा शो से भी लोगों ने सिद्दू को बहार करने की मांग कर डाली , और अब इस पर चैनल ने भी सिद्दू को शो से बहार का रास्ता दिखा दिया है | 

पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर दिए अपने बयान से सिद्दू चौतरफा घिर गए हैं और अब खबर है की सोनी टीवी ने भी उन्हें द कपिल शर्मा शो से बहार कर दिया है प्रेस के  अनुसार सिद्दू के बयान के चौतरफा आलोचना हुई है जिसमे चैनल और शो को बेवजह बीच में खींचा जा रहा है जिसके बाद शो के मेकर्स ने  सिद्दू से दूरी बनानी ही उचित समझा | और अब बताया जा रहा है अर्चना पूरण सिंह फिर से शो का हिस्सा बन गयी हैं और उनके साथ कुछ एपिसोड भी शूट हो चुके हैं |

पुलवामा में आतंकी अटैक 40 वीर जवान शहीद हो गए हैं जिससे पूरे देश में जबर्दस्त आक्रोश बना हुवा है, अब आपको बताते हैं सिद्दू ने कहा क्या था जिससे उनके बयान की पूरे देश में आलोचना हो रही है | सिद्दू ने अपने बयान में कहा – ” मुट्ठी भर लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को दोषी ठहरा सकते हैं ? यह एक कायरता पूर्ण हमला है और में इसकी कड़ी निंदा करता हूँ, हिंसा के हमेश निंदा होनी चाहिए और जिन्होंने यह किया उनको कठोर सजा होनी चाहिए ”

शोशल मीडिया पर हुवा था विरोध – जैसे ही सिद्दू का बयान आया यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और लोगों ने सिद्दू को बहुत ज्यादा  ट्रोल करना शुरू कर दिया यहाँ    कि लोगों ने उन्हें देश द्रोही और पाकिस्तान    का हितैषी भी कह डाला , साथ साथ लोगों ने सोनी टीवी को भी खुली धमकी दे डाली कि सिद्दू को कपिल शर्मा शो से हटा   नही तो हम सोनी टीवी और शो को देखना बंद कर देंगे दर्शको की इस प्रतिक्रिया के बाद सोनी टीवी  सिद्दू को आउट ही कर दिया . तो इसे कहते हैं जनता का फैसला |

यह पहली बार नहीं हुवा जब सोनी टीवी ने इस तरह का कदम उठाया हो इससे पहले भी जब अनु मालिक पर मी टू का आरोप लगा था तो उनको इंडियन आइडल 10 के जज से हटा दिया था

 

Exit mobile version