बॉलीवुड फिल्मों का स्तर लगातार गिरता हुआ नजर आ रहा है,दर्शक सिनेमाघरों में जाने से भी सहज महसूस नहीं कर रहे,बेबुनियादी कहानियां,अश्लीलता को अब दर्शक देखना पसंद नहीं करते हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर देशभर में विरोध जारी है,फिल्म रामायण से प्रेरित है लेकिन आधुनिक बनाने के चक्कर में फिल्म निर्माता ने भारत की प्राचीन संस्कृति के साथ छेड़छाड़ कर दिया,कहानी के पात्रों से लेकर संवादों को विरोध झेलना पड़ रहा है।
पढ़ें यह खबर: गुंजन डंगवाल की पहली पुण्यतिथि पर भावुक हुए लोग,गीतों में रह गई यादें।
भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति काफी प्राचीन है,धार्मिक ग्रंथों से प्रेरित होकर पहले भी कई फ़िल्में बनी हैं लेकिन रामायण का जो रूप आदिपुरुष में देखने को मिला तो देशभर की जनता भड़क गई।ये फिल्म रिलीज़ से पहले ही काफी विवादों में रही,बाहुबली फेम प्रभास,सैफ अली खान,कृति सैनॉन जैसी स्टारकास्ट होने के बावजूद निर्माता एवं निर्देशक अब मुंह छिपाते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें यह खबर: दीपा नगरकोटी के नए गीत का टीजर हुआ आउट, आवाज सुन फैंस बोले अब जमेगी महफ़िल
आदिपुरुष के निर्देशक ओम राऊत हैं और इसके डायलॉग मनोज मुन्तशिर ने लिखे हैं,मनोज एक बेहतरीन गीतकार हैं ,इन्होने बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म के डायलॉग भी लिखे लेकिन इन दिनों मुन्तशिर मीडिया को अपने किए पर सफाई देते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं ये फिल्म रामायण नहीं है मात्र कुछ घटनाओं का चित्रण किया गया है और उन्होंने आज के दर्शकों के हिसाब से ही फिल्म के डायलॉग लिखे हैं।
पढ़ें यह खबर: गढ़वाली फिल्म ‘पोथली’ को मिला दर्शकों का प्यार, पहला दिन ही रहा हाउसफुल
फिल्म का सोशल मीडिया से लेकर कई धार्मिक संगठन भी जमकर विरोध कर रहे हैं और फिल्म को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे हैं,फिल्म भले ही अच्छी कमाई कर रही हो लेकिन इसके किरदार,वीएफक्स और डायलॉग इन दिनों सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं,प्रभास श्री राम की भूमिका में बेअसर दिखे,कीर्ति माता सीता की भूमिका में हैं,सैफ ने अति आधुनिक रावण का किरदार निभाया,जो शायद ना ही निभाते तो बेहतर होता ऐसे रावण को देखकर लोग दशहरे का इंतजार भी नहीं कर रहे होंगे।
पढ़ें यह खबर: आकांक्षा के साथ वीरेंद्र राजपूत की जोड़ी ने जमाया रंग, वीडियो जमकर वायरल
धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली इस फिल्म का अंदाजा आप ऐसे संवाद जो कि फिल्म में हनुमान के द्वारा बोले गए हैं ” तेल तेरे बाप का,कपडा तेरे बाप का और जलेगी भी तेरे बाप की ” से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये हनुमान है या दिल्ली मुंम्बई का कोई सर्कस नाटक,फिल्म का टिकट लेने से बढ़िया आप किसी हिल स्टेशन घूम आइए तन मन धन की हानि आपके हाथों में है,वैसे खबर ये भी है कि फिल्म के डायलॉग बदले गए हैं।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।