अपने एक्ट और जबरदस्त डांस स्टाइल से आप सभी के दिलों पर राज करने वाली नताशा शाह ने सोशल मीडिया पर महज एक वीडियो को शेयर कर पर्सनल रिलेशनशिप का अपडेट देते हुए अपने कई चाहने वालों के दिलों को तोड़ डाला है.
यह भी पढ़े: इगास पर होने जा रहा है अनूठा कार्यक्रम, गढ़रत्न नपरेंद्र सिंह नेगी की आवाज से सजेगी शाम
आप सभी की फेवरेट नताशा शाह जिन्होंने अपने एक्टिंग और डांस स्टाइल से आप सभी के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई, नताशा शाह को बहुत कम समय में ही उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रियता मिली. कई पहाड़ी हिट गानों में उन्होंने एक्टिंग की और डांस किया, अपनी इस जर्नी में नताशा ने कई चीज अचीव तो की ही लेकिन इसी के साथ ही नताशा ने अपनी खूबसूरती से हजारों लोगों को अपना दीवाना भी बनाया, कई हिट सॉन्ग में नजर आने वाली नताशा पॉपुलेरिटी के मामले में भी हिलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गजों को टक्कर देती हैं, अक्सर अपने गीतों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली नताशा इस बार अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में बनी हुई हैं.
यह भी पढ़ेंं: कुमाऊंनी सॉन्ग पर डांस कर किली पॉल ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, देखें वायरल वीडियो
दअसल सोशल मीडिया पर लगातार अप टू डेट रहने वाली Natasha Shah ने अपने यूट्यूब चैनल से एक वीडियो के जरिए अपने लव रिलेशनशिप को ऑफिसियल किया है, अपनी Day life को vlog के माध्यम से अपने फैंस के साथ शेयर करनी वाली नताशा ने अपना ये स्पेशल मूवमेंट भी फैंस के साथ शेयर किया, वीडियो को Meet the person i chose कैप्शन देते हुए नताशा ने अपने वीडियो में बताया कि अंकित और वो काफी लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं, साथ ही नताशा कहती हैं कि अंकित ऐसा लड़का है जो हर condition और situation में उनके साथ रहा, जिसे देखते हुए उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया, नताशा के इस अपडेट से भले उनके कई चाहने वाले जरूर निराश हुए हों लेकिन उनके कई फैंस का खुशी का ठिकाना नही है, तभी तो लगातार उनके कमेंट बॉक्स पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।