जब नताशा शाह (Natasha Shah) ने सच्चे प्रेम की तलाश में खाया धोखा तो बोली ये बातें

0
7505
Natasha Shah

Natasha Shah is an Indian singer, actress, model, dancer, and a social media influencer from Dehradun Uttarakhand India, she has been ranked one of the most liked and talented musical artist among all, due to her bubbly nature and beautiful voice texture, she sings or acts in, Garhwali, Kumauni, Jaunsari, Himanchali, Punjabi, and Hindi Bollywood songs.

Name Natasha Shah
Nick Name Simpy
DOB 14 January 1998
Age 23 complete 24 running
Village Pata Gyansoo, Nawagarh, Tehri Garhwal
Father Name & Occupation Mr. Shyam Lal Shah

(Senior assistant in PWD New Tehri)

Mother Name & Occupation Mrs. Asha Shah

(Principle at govt.  primary school Thauldhar Nakot, Tehri Garhwal

Highest Qualification BBA graduate from Marketing
School Kendriya Vidhyalaya New Tehri Town
College Shivalik Institute of Engineering and Professional Studies, Selaqui Dehradun
Income 40000 per month (approx)
Occupation Uttarakhandi actress
Sibling Name & Occupation We are 4 siblings

Pankaj Shah – elder brother (working as a teacher in

A reputed private college in Dehradun)

 

Priyanka Shah – elder sister (she is polly graduated and married and a housewife right now )

 

Aniket Shah- younger brother

(Pursuing B.tech (Computer Applications) from Chandigarh University)

Family Photo of Natasha Shah
Family Photo of Natasha Shah

परिवार | About & Family of Natasha Shah

नताशा शाह का जन्म 14 जनवरी 1998 को टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड में हुआ। उनके पिता श्री श्याम लाल शाह जी PWD विभाग में सीनियर असिस्टेंट है जबकि माता श्रीमती आशा शाह जी सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर है।

परिवार में माता पिता के अलावा दादी जी, एक बड़ा भाई, बड़ी बहन, और एक छोटा भाई भी है।

नताशा का पैतृक गाँव टिहरी जनपद का “पाटा ग्यानसू” है जोकि नवलगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

पिता श्याम लाल जी बच्चो से इस कद्र प्रेम करते है कि जब नताशा देहरादून में अपनी हायर एजुकेशन से लिए आयी तो उन्होंने टिहरी में अपना मकान बेच डाला और देहरादून में ही मकान बना डाला और खुद सरकारी कवाटर में रहने लगे जिससे कि बिटिया को कोई प्रॉब्लम न हो।

Natasha Shah Father Mr. Shyal Lal Shah Ji
Natasha Shah Father Mr. Shyal Lal Shah Ji

Physical States of Natasha Shah

Height 5 feet
Weight 47 kg
Hair Color Chemically coloured hair (ash brown highlights)
Eyes Color Black
Sex Female (straight)
Complexion Fair
Zodiac Sign Cancer

Relationship Status & Boyfriend of Natasha Shah

Natasha Shah Mother Mrs. Asha Devi Shah Ji
Natasha Shah Mother Mrs. Asha Devi Shah Ji
Relationship Status Single
Boyfriend Name & Occupation NA
Husband Name & Occupation NA
Kids NA

Hobbies of Natasha Shah

Hobbies Dancing, Singing, Acting, and to roam around news places. I am a travel freak.
Favorite Singer Pritam Bhartwan Ji, Meena Rana Mam, and Rohit chauhan in Hillywood

 

Sonu Nigam, and Neha Kakkar in Bollywood

Favorite Actor or Actress Kareena Kapoor Khan, Ranvir Singh, and Salman Khan in Bollywood, while

Rachita Kukreti, and Pooja Bhandari mam in Hillywood

 

Favorite Game I don’t like to play games but I love to watching cricket
Favorite Destination I am not sure about any single place, as I am in search of new place to explore each day I wake up, but I would love to explore the Gao, as I love beaches the most.
Favorite Food Street food is my favorite,  especially momos, and other Chinese cuisine.

Songs of Natasha Shah

Beautiful Natasha Shah at Rishikesh
Beautiful Natasha Shah at Rishikesh
First Debut Song Bareilly ko Jhumka
Most Popular Song
  1. Bareilly ko jhumka

2. Dhol damao

3. Nachad khutti

You May Click here for all her songs | नताशा के सभी गाने सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे।

First Dancing or Singing Partner First dancing partner – Akash Negi Bunty

First singing Partner – Gaurav kaintura

Name of Your First Employer RJRC Creation was the first who gave me a chance to prove my abilities here in this industry.
Name of Your Current Employer Currently I am working for many production houses in Hillywood
Your Favorite Car Hardly knows anything about the cars at all,  I am not at all that “crazy for cars”.

I am happy in what I have

Your Favorite Bike Royal Enfield
Your Favorite City & Why? Dehradun, because it is the place where I feel safe at any corner and can get anything I want. It’s my home place so, I love this city much.
Your Best Friend Suraj Kumar, and Monika Panwar
Favorite Song I love to listening music and find myself a songs lover, as music makes me happy.

There are many songs which are my favorites so, it is hard to choose one out of may, I love to listen old songs.

 

 

शिक्षा (Education of Natasha Shah)

Natasha Shah Photo

नताशा की प्रारंभिक शिक्षा टिहरी स्थित केंद्रीय विद्यालय से संपन्न हुयी जबकि उन्होंने BBA शिवालिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड प्रोफेशनल स्टडीज, सेलाकुई देहरादून से किया।

पेशा (Occupation of Natasha Shah)

नताशा एक फुल टाइम एक्ट्रेस, सिंगर, एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। अभी तक वह 50 से भी ज्यादा हिट वीडियो सांग्स में अपनी बेहतरीन एक्टिंग एवं डांस से कला प्रेमियों के मन मस्तिक में अपनी एक जगह बना चुकी है।

उनका पहला ही म्यूजिकल वीडियो सांग “बरैली को झुमका” एक सुपर डुपेर हिट रहा जिसे दर्शको ने गढ़वाली गानों के नए बदलते अवतार के रूप में खूब सराहा।

जिसे रोहित चौहान द्वारा गाया गया और इसे RJRC क्रिएशन्स के बैनर तले फिल्माया गया जिसमे उनके साथ उत्तराखण्ड कला जगत के उभरते कलाकार “आकाश नेगी बंटी” ने बखूबी निभाया।

सवाल जवाब

Natasha Shah Hot Pic

प्रश्न 1 . आपकी रूचि इस फील्ड में कैसे बनी ?

मुझे बचपन से ही नाचने और गाने का शौक था, मैं गढ़वाली और हिंदी गानो पर एक्टिंग कराती थी।  जब भी स्कूल के सांस्कृतिक प्रोग्राम्स में हिस्सा लेती थी तो मुझे हमेशा प्रथम पुरुस्कार मिलता था और साथ ही गुरुजनो का आशीर्वाद और प्यार भी जो मुझे बहुत उत्साहित करता था। फिर तो मैं कोई भी मौका नहीं छोड़ती थी और हर कम्पटीशन में भाग लेती थी।

गुंजन डंगवाल जी जोकि उत्तराखंड कला जगत में एक नामी और प्रसिद्ध शख्शियत है। उनकी माता जी हमारी हिंदी की टीचर थी और बचपन से ही वो मेरी एक्टिंग, डांस और कला के प्रति मेरे रुझान से भली भाँति परचित थी उन्होंने ही मुझे सर्वप्रथम उत्तराखंड कला जगत में रुबरू करवाया और मुझे मौका दिया। मैंने खूब लगन और मेहनत से काफी गानो में अपनी कला का प्रदर्शन किया जोकि दर्शको और मेरे चाहने वालो के द्वारा खूब सराहा गया।

परन्तु जिस ख्याति और पहचान की मैं असली हकदार थी वो मुझे “रोहित चौहान” जी की कंपनी RJRC क्रिएशन्स द्वारा निर्मित गाने “बरैली को झुमका” से मिली। जिसमे मेरे सहकलाकार “आकाश नेगी बंटी” के कार्य को भी दर्शको द्वारा खूब सराहा गया।

प्रश्न 2 . आपके जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें

मेरी लाइफ बहुत ही इंटरेस्टिंग रही है बचपन से मैंने लाइफ में कोई टेंशन नहीं ली और गुस्सा भी मेरे में मानो कूट कूट भरा हुआ है। मैं कभी भी किसी के प्रति कोई गलत या सही धारणा नहीं बनाती हूँ मेरे दिल में जो है वही मेरी जुबान पर भी रहता है।  यही कारण है कि मेरे इस स्ट्रैट फॉरवर्ड बिहेवियर के कारण मुझे स्कूल कॉलेज में कुछ छोटी मोटी नौक झौक से भी गुजरना पड़ा।

परन्तु जैसे जैसे उम्र बढ़ी तो कही न कही बचपना भी छूटता गया और कुछ हद तक मैंने अपने गुस्से पर भी काबू पा लिया है। गुस्से में कही बार गलतिया भी करी और उन्ही गलतियों से बहुत कुछ सीखा भी है। पर कही न कही आज भी वो बचपना और चुलबुलापन आज भी मेरे दैनिक व्यवहार में आज भी मौजूद है जिस कारण मेरी जिंदिगी एक खुली किताब है और मैं खुश रहती हूँ। इसमें सबसे बड़ा योगदान मेरे पेरेंट्स का है जो मुझे इस कद्र प्यार करते है कि उन्होंने मेरे अंदर के उस बच्चे को कभी मरने ही नहीं दिया।

Natasha Shah with Akash Negi Bunty
Natasha Shah with Akash Negi Bunty

प्रश्न 3 . आपको कभी किसी से प्रेम हुआ ?

प्रेम एक प्राकृतिक अहसास है और उम्र के एक पड़ाव में ये हर किसी को होता है। और मुझे भी हुआ परन्तु प्रेम के मामले में मेरी किस्मत थोड़ा कमजोर है जब भी प्रेम हुआ तो सामने वाला गलत ही निकला या यु कहू की बात नहीं बन पायी। फिर भी मैं  लव मैरिज करना चाहती हूँ और भगवान से ये प्रार्थना करती हूँ कि जल्द ही मेरी लाइफ में भी कोई ऐसा आये जिसे वाकई में मुझ से प्यार हो नाकि मेरी पहचान और चमक धमक से। और जो मुझे समझ सके। जब नताशा शाह (Natasha Shah) ने सच्चे प्रेम की तलाश में खाया धोखा तो बोली ये बातें

प्रश्न 4 . आपको इस फील्ड में प्रसिद्धि कैसे मिली ?

बचपन से ही संगीत और कला से जुडी रही और काफी एलबमो में काम करने का मौका मिला परन्तु जयदा पहचान न मिल पायी और फिर मैंने ये सब कुछ छोड़छाड़ कर सिर्फ और सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर दिया था।  उसके कुछ सालों बाद जब मैंने टिकटोक पर अपने शार्ट वीडियोस डालना चालू करे तो “रंजना जोशी” जी जोकि “रोहित चौहान” जी को धर्मपत्नी है ने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया और मेरा सिलेक्शन “बरैली को झुमका” के लिए हुआ जिसको दर्शको एवं मेरे सहकलाकारों द्वारा बहुत सराहा गया। इसके लिए में सभी का दिल की गहराइयों के धन्यवाद करना चाहूंगी। और उम्मीद करतीं हूँ कि आपका प्यार इसी तरह बना रहे।

प्रश्न 5 . इसके आलावा आप क्या करते है, यदि आप इस फील्ड में नहीं होते तो क्या कर रहे होते ?

फ़िलहाल तो मेरा पूरा फोकस इसी पर है। यदपि मैं एक मैनेजमेंट ग्रेजुएट हूँ और घर में पेरेंट्स गवर्नमेंट जॉब में है। यदि में आज यहाँ नहीं होती तो में बैंक या अन्य गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रही होती या कार्यरत होती।

Natasha Shah with Ankit Rawat
Natasha Shah with Ankit Rawat

प्रश्न 6 . आप कहा और किसके साथ रहते है ?

मैं देहरादून में अपने परिवार के साथ रहती हूँ।

प्रश्न 7 . आप अपने लिए कैसा लाइफ पार्टनर चाहते है ?

बचपन से ही फिल्मो के प्रति एक खासा रुझान रहा तो लाइफ पार्टनर के मामले में भी मेरी सोच हमेशा से ही फ़िल्मी रही है।  मैं चाहते हूँ की मेरा होने वाला लाइफ पार्टनर हर तरह से हीरो हो।

मुझे खूब सारा प्यार करे, समाज में उसकी अपनी रेस्पेक्ट हो, जो नशा न करता हो और वो लोगो की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहे और अपने घर वालों की इज्जत करे। शांत स्वाभाव का न हो लड़कियों से बात करे छिछोरा हो परन्तु मेरे लिए लॉयल हो। मेरी गलतियों पर मुझे डांटे और समझाये कभी किसी को नीचा न दिखाए।

प्रश्न 8 . आपको दूसरे लोगो में कौनसी चीज़ आकर्षित करती है ?

मुझे कभी भी किसी की शक्ल या बैंक बैलेंस अट्रैक्ट नहीं करता अगर कुछ करता है तो वो है। सामने वाले की क़ाबलियत या बोले तो टैलेंट क्यूंकि मेरा मानना है कि टैलेंटेड इंसान की हर जगह कद्र है।

प्रश्न 9 . आप भविष्य में क्या खास करने वाले हो ?

मैं चाहती हूँ कि लोग मुझे मेरे काम से पहचाने इसलिए में लगातार खुद पर मेहनत कर रही हूँ अपने डांस पर फेसिअल एक्सप्रेशन पर भी लगातार कार्य कर रही हूँ और जोभि चीजे मेरे मनोबल को गिराती है या यु कहे कि मेरे कॉन्फिडेंस को डाउन करती है उन पॉइंट को एक एक कर एड्रेस करके हटाने का कार्य कर रही हूँ। जल्दी ही आपको बहुत कुछ इम्प्रूवड नज़र आएगा।  बस आप सभी का प्यार यूही बना रहे।

Beautiful Natasha Shah
Beautiful Natasha Shah

प्रश्न 10 . अपने फैंस की लिए आप क्या सन्देश देना चाहते हो ?

फैंस से बड़ा एक कलाकार के लिए कुछ भी नहीं और एक मामले में अपने आप को भाग्यशाली मानती हूँ क्यूंकि जब भी ट्रोलर्स या नकारात्मक भीड़ ने मेरे मनोबल को गिराने की कोशिश की मेरे फैंस ने मुझे मेरे परिवार की तरह प्यार और सपोर्ट किया इसके लिए में आपकी हार्दिक आभारी हूँ और आने वाले समय में भी इसी प्रकार के स्नेह की आकांक्षा रखती हूँ और आपसे वादा कराती हूँ कि में आपके मनोरंजन और विश्वास में हमेशा खरी उतरने के लिए प्रयासरत रहूंगी। आपका धन्यवाद और आभार।

Social Media Links of Natasha Shah

Instagram | Facebook | Youtube