पप्पू कार्की के गीत ‘साली मार्छाली’ में नताशा शाह ने किया जबरदस्त अभिनय, भावुक हुए दर्शक

0
पप्पू कार्की के गीत 'साली मार्छाली' में नताशा शाह ने किया जबरदस्त अभिनय, भावुक हुए दर्शक

स्वर्गीय पप्पू कार्की के गीत को मीना राणा और अभिनेत्री नताशा शाह ने रिक्रिएट किया , पप्पू कार्की के गीत ‘साली मार्छाली’ को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है, कार्की के चाहने वाले सभी लोग गीत का वीडियों देखकर इमोशनल हो गए, लोगों का कंमेट बॉक्स में छलका दर्द 

यह भी पढ़े : अनिशा की मधुर आवाज में छा रहा भजन ‘पीडी की भराड़ी’

कुमाऊंनी गीतों के स्टार कलाकार के रूप उभरे पप्पू कर्की जिन्होंने बेहद कम समय में उत्तराखंड के लोकगायकी जगत में अपनी पहचान बनाई थी, जिनके गीतों का दर्शक को बेसब्री से इंतजार रहता था, उत्तराखंड के लीजेंडरी सिंगर पप्पू कर्की(Pappu Karki) जिनका करियर उरूज ही रहा था, दर्शकों से उनको खूब प्यार मिल रहा है, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, 34 साल की उम्र मे उन्होंने इस दुनिया से अलविदा कहा, आज भले ही वे हमारे बीच नहीं रहे लेकिन समय समय पर लोगों द्वारा उन्हें याद किया जाता है, और इस बार उनकी याद में मीना राणा ने उनके पुराने गीत ‘साली मार्छाली’ के  गीत का वीडियों जारी किया है,जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है l

यह भी पढ़े : दर्शन फर्स्वाण का नया भजन ‘बधाणगढ़ी की देवी’ छा रहा है शोसल मिडिया पर

स्वर्गीय पप्पू कार्की के गीत ‘साली मार्छाली’ वीडियों जारी हो चूका है जिसमें उत्तराखंड की बेहद चर्चित अभिनेत्री नताशा शाह और अब्बू रावत ने अपने लाजवाब अभिनय से गीत को चार चाँद लगाए है l पप्पू कार्की के चाहने वाले उनके इस गीत के वीडियों देखकर काफी इमोशनल हो रहे है,  इससे पहले पप्पू कार्की द्वारा इस गीत को ऑडियो फॉर्मेट में जारी किया गया था जिनमें उनका साथ सुर कोकिला मीना राणा ने दिया था, जिसे उनके फैंस ने भारी संख्या में अपना बेशुमार प्यार दिया था l वही गीत में अपना बेहतरीन संगीत Music : Moti shah  के द्वारा दिया गया है l

यह भी पढ़े : प्राची पंवार हुई पति से जुदा, दर्द बयां कर रहा अमित सागर का नया गीत

आपको बता दें की इस वीडियों गीत के Director Abbu Rawat है रहें जबकि गीत की Producer Kavita Karki रही है उनके इस गीत को उनके यूट्यूब चैनल pappu karki से दर्शकों के बीच जारी किया गया है l गीत के हिसाब से इस पूरे वीडियो को बखूबी फिल्माया गया है, दर्शक इस गीत के वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और कंमेट बॉक्स में अपने दर्द को जाहिर भी कर रहें है l

यहां देखें वीडियों 

हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood  News चैनल को सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version