हिट साबित हो रहा सीमा पंगरियाल के साथ नरेश का नया गीत ‘स्याली मधुमती’

0

उत्तराखंड संगीत जगत में लगातार एक से बढ़कर एक गीत रिलीज होने का सिलसिला जारी रहता है ऐसे मे बेहद कम गीत ऐसे होते हैं तो दर्शकों की जुंबा पर चढ़ने पर कामयाब हो पाते हैं, और उन्हीं गीतो मे से एक नाम अब सीमा पंगरियाल और Naresh Mawan की आवाज में आया नया गीत ‘Syali Madhumati’ का भी शामिल हो गया है,बीते दिन रिलीज हुए इस गीत ने जारी होते ही सभी के दिलों पर घर कर लिया है l 

यह भी पढ़ें : अलर्ट : प्रदेश में अगले एक हफ्ते खराब रहेगा मौसम, तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी

अपनी खूबसूरत आवाज के लिए जानी जाने वाली सीमा पंगरियाल का नया गीत ‘Syali Madhumati’  रिलीज हुआ है, इस डीजे सॉन्ग्स के दौर मे इनके गाये ज्यादातर गीत लोगों के बीच हिट साबित होते हैं, और अब उनका यह नया गीत भी उनके हिट गीतों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करता दिख रहा है, जी हां उनका यह नया गीत जिसमे उनके साथ Naresh Mawan ने अपनी आवाज का करिश्मा दिखाया, दोनों की आवाज मे सजा यह गीत इंटरनेट पर अलग ही भूचाल ला गया है, गीत के जारी होते ही सोशल मीडिया की हर दूसरी वीडियो मे लोग इस गीत पर झूमते नजर आ रहे हैं l

यह भी पढ़े : IPL 2023: जीत के बाद एमएस धोनी ने कही ऐसी बात, जिसे सुन फैंस की आंखों में आए आंसू

ROUNS ENTERTAINMENT से रिलीज हुआ यह गीत आपको डांस फ्लोर तक खींचने पर जरूर मजबूर करने वाला है, जिस पर आप जश्न मनाने के साथ खूब थिरकने वाले हैं, शानदार बीट्स पर तैयार इस गीत को वीरेंद्र पंवार ने म्यूजिक दिया है l ‘Syali Madhumati’ म्यूजिक वीडियो मे आपको  Harsh Dhoundiyal और Minakshi Khantawaal की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएगी, दोनों कलाकारों के एक्ट ने इस पूरे गीत मे जान भरने का काम किया है, वहीं बता दें इस गीत का फिल्माकंन Rahul Kathait ने संभाला , जैसा कि आप सभी भली भांति से जानते है कि मजेदार कॉन्सेप्ट के बीच जीजा स्याळी सुपरहिट कॉन्सेप्ट है जो कि हमेशा ही दर्शकों के जुबां पर शुमार रहता है और हिट होता है इसी कॉन्सेप्ट पर आधारित नया गीत ‘Syali Madhumati’ भी अब हिट होने जा रहा है l

यहां देखें – 

 

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

 

 

 

Exit mobile version