बाडुली २०19 के लिये नरेन्द्र सिंह नेगी और किशन महिपाल ने साथ दी आवाज़ – होगा बड़ा धमाल

0

Narendra Singh negi

उत्तराखण्ड एसोसिएशन ऑफ़ नूज़ीलैण्ड द्वारा आयोजित बाडुली कार्यक्रम का प्रोमो वीडियो सोशल साइट फेसबुक पर लांच किया गया है.एसोसिएशन समय समय पर बाडुली नाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम करती है, संस्था ने इस बार कुछ हट कर करने की कोशिश की है और इस साल होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रमोशनल गीत तैयार किया है. जिसकी धुन गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी ने तैयार की है और संगीत बद्ध विनोद चौहान ने किया है | इस प्रमोशनल गीत में एक और खास बात है ये है कि उत्तराखंड के दो दिग्गज नरेन्द्र सिंह नेगी और किशन महिपाल एक साथ अपनी गायकी का जौहर दिखा रहे हैं और उनके साथ बामणि २ फेम पूनम सती की भी मधुर आवाज़ है |

जरूर पढ़ें : बामणी 2 गीत की रचना का क्या था उद्देश्य जानना जरुरी है – देखें पलायन पर कटाक्ष – गीत के माध्यम से

Narendra Singh negi

यह सांस्कृतिक कार्यक्रम 19 अप्रैल को वेलिंग्टन और 21 अप्रैल को ऑकलैंड मे आयोजित होना है। हिलीवुड न्यूज़ दूरभाष से बात करते हुए संस्था के महासचिव कमान सिंह तोपवाल एवं पूर्व महासचिव मयंक सकलानी ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति से देश दुनिया को परिचित कराना है और दूर परदेश में भी घर गाँव से जुड़ाव बना रहे अपने लोगों से मुलाकात होती रहे इससे ज्यादा और क्या चाहिए |

ये भी पड़ें – उत्तराखंड में रिक्रिएशन का दौर जारी रिलीज़ हुआ कमान सिंह तोपवाल का गढ़वाली डीजे मैशअप

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड में प्रवासी उत्तराखंड की यह संस्था लगातार उत्तराखंड में भी समय समय पर मद्द भेजती रहती है इससे पहले केदारनाथ आपदा में भी संस्था द्वारा सहयोग भेजा गया था और दूर दराज के गांवो में शिक्षा के लिए संस्था कार्य करती आ रही है |

यह भी पड़े – काफल पाको लोक- कथा का वर्णन गीत में पम्मी नवल ने बहुत ही मार्मिक ढंग से किया है देखिए जरूर!

न्यूजीलैंड में इस बार गढ़वाली कुमाउनी गीतों पर जमकर धमाल होने वाला है. नरेन्द्र सिंह नेगी और किशन महिपाल जब एक ही मंच पर हों तो बात ही कुछ और हो जाती है. इन दोनों दिग्गजों का साथ कुमाऊ की सुप्रशिध गायिका ख़ुशी जोशी डिगारी देने वाली हैं. इस कार्यक्रम की ख़ास बात यह भी है कि बामणि से फेम में आये विनोद चौहान का संगीत और भी धमाल मचाएगा |

Narendra Singh negi

आप भी देखें भोले बाबा के भजन नाची गैना मेरा भोले बाबा पर झूमता है पूरा उत्तराखण्ड -1 मिलियन लिस्ट में शामिल

प्रोमो विडियो आप यहाँ देख सकते हैं |

HILLYWOOD NEWS
RAKESH DHIRWAN

Exit mobile version