यह भी पढ़े : पहाड़ी गीत GUJRYANI को मिल रहा दर्शकों का प्यार, गायकों की आवाज का चला जादू
प्रेम प्रसंग पर आधारित गीत TWEE CHAYEE रिलीज हो गया है। गीत को लोकगायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने मधुर स्वरों में गाया साथ ही गीत की रचना, कंपोजीशन भी नेगी दा ने स्वंय की है। वहीं शानदार गीत का संगीत विनोद चौहान ने दिया है व सुभाष पांडे ने रिदम दी है। नेगी जी हर बार अपनी नई रचनाओं से दर्शकों उमंग से भर देते हैं। उनकी गायिकी पूरे उत्तराखंड की खूबसूरती को दर्शा देती है। वहीं गीत में भरपूर संस्कृति एवं लोक परंपरा को प्रदर्शित किया गया है।
यह भी पढ़े : शादी के लिए उत्तराखंड की लड़कियों की बढ़ी डिमांड, यह वीडियो बता रहा सच्चाई
वीडियो गीत के डॉयरेक्टर (Director) Kabilas Negi रहे हैं, जबकि मुख्य किरदार में रूचि रावत एवं आकाश नेगी ने अपने अभिनय से चार चाँद बिखेरे हैं। दोनों कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में अपनी प्रस्तुति दी है। कुल मिलाकर वीडियो खूबसूरत है. दर्शक भी लगातार रिलीज होने के बाद से जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं।