नरेंद्र मोदी का जल्द हो सकता है उत्तराखंड भ्रमण, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

0
159

11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं, प्रधानमंत्री अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पिथौरागढ़ आएंगे यहां वह प्रसिद्ध नारायण आश्रम और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, ऐसे करें आवेदन

प्रदेश भाजपा के सूत्रों के अनुसार, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए तैयारियों में जुटने को कहा है, बताया गया कि प्रधानमंत्री 12 अक्टूबर को ज्योलीकांग जाएंगे, प्रधानमंत्री मोदी कैलास दर्शन के बाद प्रथम गावों के निवासियों से संवाद करेंगे.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा में आज पेश होगा अनुपूरक बजट, पढ़ें पूरी जानकारी

दोपहर में वह पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे, ये भी समझा जा रहा कि पिथौरागढ़ के बाद प्रधानमंत्री केदारनाथ भी आ सकते हैं, बता दें पीएम ने पिछले साल अक्टूबर में राज्य का दौरा किया था जहां उन्होंने केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की थी.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।