प्यार में डूबे नागेंद्र प्रसाद का नया लव सॉन्ग रिलीज, रोमांटिक अंदाज ने बनाया माहौल

0
प्यार में डूबे नागेंद्र प्रसाद का नया लव सॉन्ग रिलीज, रोमांटिक अंदाज ने बनाया माहौल

Np Films Official यूट्यूब चैनल से नया रोमांटिक पहाड़ी लव सॉन्ग रिलीज हुआ है, राज आर्यन के गायन के साथ यह सॉन्ग प्यार को परिभाषित वा आपके दिल को छू लेने का वादा करता है, इस खूबसूरत सॉन्ग में प्यार का दिखाया गया चेहरा दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है.

यह भी पढ़ें: रंगीली पिछौड़ी पर यह गीत बना दर्शकों की पसंद, वीडियो हुआ वायरल

उत्तराखंड संगीत में जगत में इन दिनों जहां नए गायक दर्शकों को डीजे मसालेदार गीत देने में मस्त हैं तो वहीं दूसरी तरफ नागेंद्र प्रसाद अपने यूट्यूब चैनल के जरिए दर्शकों को प्यार का डोस देने का कोई मौका नहीं छोड़ते, नागेंद्र के निर्देशन में आपने अब तक कई पहाड़ी गीत वा फिल्मीं देखी होंगी, लेकिन बता दें इसके साथ नागेंद्र अपने इस चैनल के जरिए अपने अभिनय कला को सभी के सामने पेश करते रहते हैं, उनके नए गीत Sankonya Aankhi से एक बार उनका यह आनंद दर्शकों को देखने को मिला, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सीमा ने पहली बार जागर गायन में आजमाया हाथ, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में नागेंद्र के साथ दीक्षा रावत मुख्य किरदार में दिखी, दोनों के रोमांस ने सोशल मीडिया पर इस गीत का अलग की जलवा बिखेरा हुआ है, उनका यह गीत दर्शता है कि प्यार कितना खूबसूरत एहसास है, वहीं बता दें इस गीत को नीतिश भट्ट द्वारा फिल्माया गया है, इस गीत से एक बार फिर विजय भारती की लाजवाब डायरेक्शन देखने को मिली, जिसका संपादन नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version