उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता एवं छायाकार नागेंद्र प्रसाद इन दिनों Np फिल्म्स के बैनर तले बन रहे वीडियो गीत थोळू मिलण ऐजेई की शूटिंग में व्यस्त हैं,गीत को मेरी बसु फेम विरेंद्र चन्द्रवाण और अंजलि रमोला ने आवाज दी है।
यह भी पढ़ें: दर्शकों की जग्वाल हुई पूरी, नेगी दा के होली गीत ‘ऐंसु होरि मा ‘की रिलीज़ होते ही उत्तराखंड में धूम।
उत्तराखंड अपनी पारम्परिक संस्कृतियों,रीति रिवाजों के लिए जाना जाता है,उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर लगने वाले थोल ,मेले मुख्य आकर्षण का केंद्र होते हैं,संगीत जगत में कई गीत मेलों पर आधारित हैं जिनमें गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का गीत सुरमा सरेला,मेला खोलों मा काफी लोकप्रिय गीत हैं,और अब युवा गायक विरेन्द्र चन्द्रवाण का गीत भी इस लिस्ट में जल्द ही शामिल होने वाला है।
यह भी पढ़ें: लहंगा फेम इंद्र आर्य ने तैयार किया उत्तराखंडी गीतों का नॉनस्टॉप,सुपरहिट गीतों का है कलेक्शन।
उत्तराखंड में मेले मिलन एवं सामजिक एकता का प्रतीक होते हैं,पहाड़ों का जीवन पहाड़ जैसा ही दुर्गम होता है,और पहाड़ी परिवेश में महिलाओं की दिन चर्या बहुत ही मुश्किलों से गुजरती है,सुबह उठते ही खेत खलियानों का काम,पशुओं का चारा इसी जद्दोजहद में उनका पूरा दिन कब निकल जाता है ये उन्हें पता भी नहीं लगता,इसी बीच अगर कहीं थोल मेलों का आयोजन होता है तो उनको एक दिन फुर्सत का भी मिल जाता है तो नाते रिश्तेदारों से भी इसी बहाने मिलना भी हो जाता है,तो कई युवा दिल भी मेले के दौरान मिल जाते हैं,कुछ ऐसी ही कहानी ‘थोळू मिलण ऐजेई’ वीडियो में देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स ने किया मोस्ट अवेटेड सांग हुलिया 2 का टीज़र लॉन्च।दर्शकों की बढ़ी बेताबी।
हिलीवुड न्यूज़ से Np फिल्म्स के निर्माता नागेंद्र प्रसाद ने जानकारी साझा करते हुए कहा है कि थोळू मिलण ऐजेई गीत एक लव सॉन्ग होगा जो दो प्रेमियों के प्रेम को स्क्रीन पर देखने को मिलेगा,वीडियो गीत को उत्तरकाशी एवं हर्षिल की खूबसूरत वादियों में फिल्माया जा रहा है। वीडियो में कई उत्तराखंडी फिल्मों एवं म्यूजिक एल्बम में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके रणवीर चौहान एवं फीमेल लीड में पिंकी नैथानी मुख्य भूमिका में होंगी,वीडियो का फिल्मांकन एवं निर्देशन का जिम्मा नागेंद्र प्रसाद के हाथों में है जबकि अभिषेक भट्ट अपनी कोरियोग्राफी से इस वीडियो को सजाने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नागेंद्र प्रसाद ने रची पुनर्जन्म की प्रेम कहानी,जोड़ीदार वीडियो गीत रिलीज़ होते ही पा रहा तारीफें।
पिछले कई समय से नागेंद्र प्रसाद अपनी कलात्मक शैली से दर्शकों का भरसक मनोरंजन कर रहे हैं और उत्तराखंड की सभ्यता संस्कृति को भी खूबसूरती से स्क्रीन पर दर्शा रहे हैं,आपको जानकारी दे दें कि ये वीडियो गीत होली से ठीक एक दिन पहले यानि 28 मार्च को Np फिल्म्स पर देखने को मिलेगा।वीडियो गीत का पोस्टर भी लॉन्च कर दिया गया है।
देखें पोस्टर :
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़िए।