गढ़वाली भजन नाची गैना (Nachi gena dj song) मेरा भोले बाबा मिलियन व्यूज की लिस्ट में शामिल हो चूका है जो कि उत्तराखण्डी गीत संगीत में लगातार देखने को मिलता है। आये दिन कोई न कोई गीत मिलियन हिट्स में पहुँच जाता है | आपको बता दें कि मिलियन क्लब में अधिकतर डीजे सांग्स ही शामिल होते है उसके बाद भी भजन श्रोताओं ने अभी तक भजन की वीडियो को 11 लाख से भी अधिक बार देखा और पसंद किया है. इस विडियो को हार्दिक फिल्म्स ने रिलीज़ किया है | जब शादी ब्याह में ये भजन बजता है तो इसकी धुन मे पूरा उत्तराखण्ड झूम उठता है।
यह भी पढ़ें : उमेश कुमार और सोनू सूद बने प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए देवदूत – सलाम है
राकेश सिल्सवाल की आवाज और संजय कुमोला के संगीत में बना ये भजन यूट्यूब पर मिलीयन व्युज ले चुका है देवभूमि और प्रवासी उत्तराखंडियों के बीच यह भजन काफी लोकप्रिय हो रहा है | भजन वीडियो में राकेश सिल्सवाल भक्तों संग भगवान् शंकर की स्तुति कर रहे हैं साथ ही नीलकंठ महादेव का किरदार आपको नृत्य करते हुए दिखेगा।
यह भी पढ़ें : Garhwali Video : सांवरी विडियो सोंग रिलीज़, सोशल मीडिया में वायरल
आपको बता दें कि यह विडियो (Nachi gena dj Song) गढ़वाली एल्बम लड्बड़ी बांद (Ladbadi baand) से है और इसका निर्देशन सुनील घिल्डियाल ने किया है जोकि एक अभिनेता भी हैं और साथ ही इस शिव भजन का निर्माण प्रवीण सिंह रावत ने किया है |
महाशिवरात्रि एवं सावन के महीने में ये (Nachi gena dj song) शिव भजन देवभूमि के शिवालयों एवं मंदिरों में गूंजता रहता है। शिव भजन में भक्तगण पूरे भक्तिमय हो जाते हैं और भगवान शिव शंकर की डमरू की धुन पर थिरकते रहते हैं |
आप भी देखिए ये शिव भजन।
HILLYWOOD NEWS
RAKESH DHIRWAN