गुलाब डबोला के स्वरों में न मार झटका गीत हो रहा वायरल,कलाकारों ने जीता दिल।

0
गुलाब डबोला के स्वरों में न मार झटका गीत हो रहा वायरल,कलाकारों ने जीता दिल।

सागर कृष्णा प्रोडक्शन (sagar krishna production​) के बैनर तले जारी हुए गीत न मार झटका (Na Mar Jhatka) ने हजारों दर्शकों के दिलों को जीत लिया है. वीडियो में कविंदर पायल एवं कमल बिष्ट की जोड़ी नजर आई, गीत,संगीत का तालमेल खूबसूरत लग रहा है.

यह भी पढ़ें: जसपाल,प्रीती की जुगलबंदी में रजीमाला गीत बना पसंदीदा,दर्शकों ने कहा वाह।

उत्तराखंडी गायक गुलाब डबोला (GULAB DABOLA) की आवाज में न मार झटका गीत लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है, इस गीत को वी केश ने दिया है, मिक्सिंग मास्टरिंग बॉलीवुड स्टुडियो द्वारा की गई है. गीत,संगीत के तालमेल को खूब पसंद किया जा रहा है. सागर कृष्णा प्रोडक्शन के निर्माता जितेंद्र राणा एवं यसपाल नेगी ने इस गीत को वीडियो फार्मेट में जारी किया है.

यह भी पढ़ें: तकनोरिया सुनीता 2 ने जीता लिया है लाखों दर्शकों का दिल, देखें वीडियो।

वीडियो में कविंदर पायल एवं कमल बिष्ट की जोड़ी नजर आई, दोनों कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में अपने एस्प्रेशन को प्रदर्शित किया है. वीडियो में कमल, कविंदर की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. और कविंदर भी अपनी अदाओं से सभी को कायल करती रहती है, वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन देवभूमि प्रोडक्शन द्वारा किया गया है. निर्देशन धनवीर खरोला ने किया है.

यह भी पढ़ें: रेशमा शाह के इस गढ़वाली गीत ने मचाई धूम,ढोल की थाप पर खूब झूमे श्रोता।

आप भी देखिए न मार झटका वीडियो । 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version