शहरों की हकीकत को दर्शाता यह गीत जरूर देखें, सोशल मीडिया पर भी वायरल

0
110

उत्तराखंड के सबसे बड़े दर्द पलायन को मानसों को रूबरू कराने का प्रयास निरंतर यहां के गायकों द्वारा अपने गीतों के माध्यम से किया जाता है, इसी कड़ी में अब नया गीत ‘HIT BHULA PAHAD  रिलीज हुआ है।  यह गीत बेहतर आजीविका के लिए गाँव से शहर आए युवा पीढ़ी  की कहानी पर आधारित है।  जिसे सुनकर आपको भी पहाड़ की याद आएगी और पहाड़ की तरफ आप भी दौड़ लगाओगे। क्योंकि शहर की वास्विकता भी इस गाने में देखने को मिल रही है, जिसे हम सब लोग रोज झेलते है लेकिन किसी को बता नहीं पाते।  

 

आज हम पलायन के ऊपर इसलिए बात कर रहें हैं क्योंकि हाल ही में एक गीत “HIT BHULA PAHAD” यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, जो पलायन के दर्द और संघर्ष की वास्तविकता को उजागर करता है। यह गीत उन लोगों की कहानी कहता है, जो उत्तराखंड के शांत गांवों को छोड़कर बड़े शहरों की ओर चले गए थे, बेहतर जीवन की तलाश में। लेकिन शहरों में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और अंततः उन्होंने अपने घर लौटने का निर्णय लिया।

 

RJ Pahadi Films के  ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से HIT BHULA PAHAD गीत रिलीज़ हुआ है,युवा गायक एवं गीतकार डीके आर्य ने उत्तराखंड का बखूबी वर्णन इस गीत में किया है। डीके आर्य और गणेश आर्य के लिखे इस गीत को उत्तराखंड की बेहतरीन म्यूजिशियन रोहित भंडारी ने अपने संगीत से सजाया है। और हमेशा की भांति अपने गीतों को सिर्फ मनोरंजन एवं नाचने तक ही सीमित ना रखकर दोनों ही लेखकों ने एक कदम आगे बढ़कर सामाजिक चेतना जगाने का सराहनीय कार्य किया है,उनके इस गीत को श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं और डीजे की धकाधूम से हटकर इस तरह के गीत गाने पर खूब प्रसंशा कर रहे हैं । बता दें, इस नए गीत में Amit Bhatt, Anamika Tamta, Rahul Sharma और Diksha Tomkyal  को कास्ट किया गया है, जिन्होंने बेहद ही शानदार तरीके से इस गीत में खुद को ढाला है।  वहीं वीडियो की बात करें तो वीडियो में दिखाया गया है, कि कैसे नौजवान युवा नौकरी और चंद रुपयों के खातिर अपने पहाड़ो से शहर की और चले जाते हैं , लेकिन वहां क्या हाल होते है महगाई में जीवन काटना कितना मुश्किल हो जाता है, हर चीज खरीदनी पड़ती हैं और आखिर में सुकून के साथ-साथ चैन की 2 रोटी खाने के लिए पहाड़ आना ही पड़ता है। और गीत में यह भी दिखाता है कि अपनी जड़ों से कोई अलग नहीं होना चाहता। रोजगार की मजबूरी युवा पीढ़ी को शहर ले जाती है। बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा का सपना भी पलायन की प्रमुख वजह में शामिल है। पलायन के कारण पहाड़ के कई गांव पूरी तरह खाली हो चुके हैं।

 

डीके आर्य ने HIT BHULA PAHAD गीत में उत्तराखंड की भौगोलिक एवं आध्यात्मिक सौंदर्यता का शानदार वर्णन किया है। उत्तराखंड हर तरफ से संपन्न है लहलहाते सीढ़ीनुमा खेत और दूर-दूर तक फैले मखमली बुग्याल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। शहरों में बढ़ते प्रदूषण से लाख बेहतर पहाड़ों की शुद्ध हवा और पानी है जो बिना किसी मिलावट के अपने प्राकृतिक रूप में मौजूद है। इतना सब कुछ होने के बाद भी लोग यहाँ से पलायन कर रहे हैं। गीत के माध्यम से पलायन कर रहे लोगों को यह बताया गया है, कि पहाड़ ही अपने में सक्षम है और यहां रह कर भी आप आसानी से अपनी आजीविका चला सकते हैं। यहां सब कुछ नौकरी के लिए बाहर क्यों जाना यहां ही रोजगार है। क्यों इतनी सुन्दर धरती को छोड़कर शहरों में बसना अभी भी समय है वापस आकर इन्हें आबाद करने का।

वहीं उत्तराखंड ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी श्रोताओं ने इस गीत पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं और यह अपने आप में बड़ा सवाल है कि जब उन लोगों को मात्र एक वीडियो से उत्तराखंड के प्रति इतना लगाव हो सकता है तो फिर यहाँ के निवासी क्यों इसे पराया समझकर इसे अपने ही हाल पर छोड़ रहे हैं। और नौकरी की तलाश में शहरों में भटक रहें हैं। और इस प्रकार के कई सारे कमेंट्स देखने को मिले जिसमें  एक यूजर लिख रहें हैं। “Bhaut pyara song h ese hi hmare Uttrakhand ki culture ko agge bdao Or ye song to hmare Uttrakhand ka hit song h 2024 ka baut pyara song h Or voice to kamaal h mja a gya av tk m is song ko 10 bar dekha chuka hu baut acha song h” 

तो वहीं एक अन्य लिखते हैं “जितनी तारीफ की जाए कम है जय देव भूमि उत्तराखंड बहुत अच्छे शब्द गायकी ,आपकी आवाज पप्पू करकी जी से मिलती है डी के जी खूब आगे बढ़ो तरक्की करो बहुत सुंदर छायांकन किया गया है। ”

तो एक जनाब तो यह कह गए कई “अतिसुन्दर गीत और बहुत अच्छी आवाज वीडियो क़्वालिटी की जितनी तारीफ की जाए कम है शानदार डारेक्सन, यह गीत को देखने के बाद सच मै सुरु मैं रोने का मन हो गया था बहुत ही खूबसूरत सुभकामनाये पूरी टीम को”