उत्तराखंड के सबसे बड़े दर्द पलायन को मानसों को रूबरू कराने का प्रयास निरंतर यहां के गायकों द्वारा अपने गीतों के माध्यम से किया जाता है, इसी कड़ी में अब नया गीत ‘पलायन उत्तराखंड कु’ रिलीज हुआ है, यह गीत पलायन की कहानी पर आधारित है, जिसे Saaz Studio से जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बिगड़े हालात, एक बार फिर डराने लगा कोरोना
Palyan Uttarakhand गीत को नरेंद्र कुमार ने लिखने के साथ अपने स्वर दिए हैं, जिसका संगीत Rahul Saini ने तैयार किया है, अपने इस गीत में नरेंद्र ने एक आम आदमी के अपने नेताओं से पूछे जाने वाले सवालों को बताया है, जहां नरेंद्र ने उत्तराखंड में मौजूदा सबसे बड़ी समस्या पलायन पर चिंता जाहिर की है, पहाड़ों की वर्तमान दशो दिशा को दर्शाता ये गीत पहाड़ों में पलायन के कारण वहां के दूरदर्शा को दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: UKSSSC ने इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
पलायन का दर्द तो हम सभी जानते हैं और इसके पीछे का कारण भी लेकिन सरकार द्वारा इस पर कोई विचार ना करना ये हर उत्तराखंडियों को खलता है, जो इस गीत में भी देखने को मिला, प्रोडक्शन से आज ही रिलीज हुए इस गीत को अभी तक दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, जिसे प्रोड्यूस Vansh Rana द्वारा किया गया हैै, उत्तराखंड के गायक समय-समय पे अपने गीतों से सरकार को इस समस्या की याद दिलाते हैं, पलायन कर चुके लोगों को समझाने की कोशिश करते रहते हैं, ऐसे में हम सबका फर्ज बनता है कि इस पर कुछ सोचा जाए.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।