परदेश एक अनकही कहानी
उत्तराखंड संगीत की दुनिया में एक वीडियो ऐसा भी देखने को मिला है जिसकी रूप रेखा फिल्मांकन परदेश में ही हुआ है यानी उत्तराखंडी सिनेमा जगत में पहला गीत जिसे पहाड़ की वादियों से दूर कनाडा में शूट किया गया है। अपने पाठकों को इसका परिचय कराना बेहद जरुरी था इसीलिए आपके सामने परदेश गीत की पूरी रूपरेखा कैसे तैयार की गई ,क्या था ? इसका मकसद इसके बारे में ये लेख पढ़कर आपको लग जाएगा और काफी हद तक अंदाजा भी हो जायेगा कि उत्तराखंड संगीत अब किसी से भी पीछे नहीं हैं।
PARDESH (THE UNTOLD STORY )
गीत की कहानी लिखी है कपिल गौड़ ने और निर्देशन में भी अहम् भूमिका निभाई है , वीडियो के माध्यम से दिखलाया गया है कि एक युवक अपने घर से दूर विदेश मेँ नौकरी के सिलसिले में कार्यरत है जब परदेश शब्द से ही प्रतीत होता है जब देश ही पराया है तो वहां भला कौन अपना होगा ऐसे में अकेलापन महसूस तो होगा ही , उसे अपने घर ,गांव और अपनी माँ की याद आना लाजमी है।
बस इसी अकेलेपन को गीत के माध्यम से फिल्माया गया है जो कि दर्शकों को अपनी और स्वतः ही आकर्षित कर देता है।
पहाड़ में कागा यानी (कौवे) को पित्रों के रूप में जाना जाता है और वो जब भी हमारे घरों के आसपास दिखया ते हैं मानो प्रतीत होता है कोई सन्देश लेकर आए हैं परदेश गीत की भी पहली कड़ी यहीं से शुरू होती है “बोल मेरा कागा रे क्या लाई रैबार, कन मेरो कुटुंब परिवार ,कखी मेरी माँजी ता नी बीमार।
(बोल हे संदेशवाहक रूपी कागा आज तू क्या सन्देश लेकर आया है , मेरे घर परिवार में सब कैसे हैं ,कहीं घर में मेरी माँ तो बीमार नहीं है)
कागा को सम्बोधित करते हुए कहते हैं हे कागा ये रैबार (सन्देश) मेरी माँ तक जरूर पहुँचाना जो हर पल मेरा रास्ता निहारती रहती है ,उनसे कहना देर होगी पर एक दिन जरूर लौट आऊंगा तेरे पास।
और अपनी माँ की यादों में खो जाते हैं शिवम् सकलानी जो कि मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ हैं हिमानी बहुगुणा और संध्या गौड़। इस गीत के निर्माता शिवम् सकलानी हैं जबकि अपनी शिवम् भट्ट ने इस शानदार गीत को अपनी आवाज दी है और सागर कांडा ने कैमरे में अपना सहयोग दिया है। इसके संगीतकार या यूँ कहें मिक्सिंग मास्टर गुंजन डंगवाल हैं ये गीत गुंजन डंगवाल के ही यूट्यूब चैनल Mgv Digital पर रिलीज हुआ है ।
उत्तरखंड को वीडियो के माध्यम से सन्देश पढ़िए ये पोस्ट
“आंदि जांदी सांस ” एक गीत नहीं उत्तराखंड प्रवासियों को सन्देश
वीडियो के कुछ दृश्य आपके हृदय को जरूर छू जाएंगे , कि कैसे सब कुछ होने के बाद भी युवक की आँखों में आंसू हैं ,और माँ की ममता को तो कोई क्या ही बयां कर पायेगा पर फिर भी वीडियो के माध्यम से पूरी कोशिश की गई है की जितनी दूर परदेश में बेटे को याद आ रही है उससे कहीं ज्यादा एक माँ अपने घर में उसकी याद में हर घडी रोती रहती है।
गायन , संगीत ,फिल्मांकन और निर्देशन हर नजरिए से बहुत ही लाजवाब बना हुआ है ये वीडियो अब देखने वाली बात ये है कि दर्शकों को ये प्रयास पसंद आता है या नहीं।
अन्य गढ़वाली गीतों की समीक्षा पढ़िए :
रेशमा छोरी 1 मिलियन क्लब में शामिल।
http://35.244.21.154/reshma-chori-garhwali-song-reached-1miillion-hits/
रचिता कुकरेती जुयाल की एक बार उत्तराखंड संगीत जगत में वापसी दिखी स्वर्गीय पप्पू कार्की के गीत यसि जुडी तेरी माया के वीडियो सॉन्ग में लम्बे अरसे बाद अमित भट्ट की भी शानदार वापसी
http://35.244.21.154/rachita-kureti-come-back-yasi-judi-maya-video-pappu-karki/
Hillywood News
Report by
Rakesh Dhirwan