MR.UK का गाना आते ही यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है, रिलीज होने के बाद से ही uk का यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
यह भी पढ़ें: MR.UK का नया गाना Feel Me रिलीज, फैंस बोले – आग लगा दी
MR.UK जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ गायिकी के लिए भी जाने जाते है, फैंस को MR.UK के नए गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है, ऐसे में अब एक्टर ने अपना नया सॉन्ग Khushboo रिलीज कर दिया है, जो कमाल का है और लोग इसे काफी इन्जॉय कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गीताराम कंसवाल के नए गीत ‘सुरता’ को सुन झूम उठे लोग, यहां देखें पूरा वीडियो
इस सॉन्ग को उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, गाने में MR.UK के साथ Suruchi Bhadri की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने के लिए मिल रही है, इसमें वो अपनी को-एक्ट्रेस की आदाओं पर फिदा दिख रहे हैं, एक्टर की अदायगी और गायिकी दोनों ही इसमें कमाल की है, वहीं उनके साथ वीडियो में मौजूद अन्य कलाकारों ने भी अपने एक्ट से सभी को दीवाना बनाया, लोग गाने के वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं, रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इस सॉन्ग को लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: अनिशा रांगड़ की आवाज में नया गीत ‘मेरी लैला’ रिलीज, युवाओं की बना पसंद
गाने को ढेरों लाइक्स भी मिल चुके हैं, लोग इनके वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं, वहीं आपको बताते चले इस सॉन्ग के लिरिक्स लिखने के साथ कंपोजिशन MR.UK ने की है, रैप का तड़का भी उन्होंने लगया वा म्यूजिक Prince Pratap द्वारा दिया गया है.
यहां देखे पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें।