रिलीज होते ही धमाल मचा रहा MR.UK का न्यू सॉन्ग RIDE IT, इंटरनेट पर कर रहा ट्रेंड

0
204
रिलीज होते ही धमाल मचा रहा MR.UK का न्यू सॉन्ग RIDE IT, इंटरनेट पर कर रहा ट्रेंड

राघव सहगल का न्यू सॉन्ग ‘RIDE IT’ रिलीज हो गया है, इस गाने को राघव ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल MR.UK से जारी किया है, रिलीजिंग के बाद से ही यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.

यह भी पढ़ें: पंजाबी लव म्यूजिक वीडियो मोहब्बता सोशल मीडिया पर वायरल,जानें क्या है स्टोरी।

राघव सहगल(Raghav Sehgal) का नाम भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे तेजी से उभरते कलाकारों में से आता है, उन्होंने अभी तक कई गीत इंडस्ट्री को दिए है, उनके अमूमन हर गीत को फैंस से अच्छा रिस्पांस मिला है,एक गाना रिलीज करने के लिए कोई भी गीतकार एक हफ्ते का वक्त लेता है, लेकिन राघव की बात करें तो आप इनके यूट्यूब चैनल को विजिट करके आप देख सकते हैं कि किस तरह राघव लगातार एक के बाद एक गीत अपने फैंस के लिए लेकर आते हैं, जिन्हें ऑडियंस पसंद भी करते हैं, हाल ही में रिलीज हुए उनके गीत RIDE IT भी रिलीजिंग के बाद से ही सभी की जुबां पर चढ़ गया है, बता दें इस गाने के लिरिक्स लिखने के साथ कंपोजिंग वर्क MR.UK ने किया है, जिसे जबरदस्त म्यूजिक Prince Pratap ने दिया है वा वीडियो का PICTURIZATION भी उन्हीं के द्वारा संभाला गया है.

यह भी पढ़ें: पंजाबी म्यूजिक वीडियो 6 साल रिलीज,नेहा भंडारी आई लीड रोल में नजर।

राघव के इस गाने को सुनने के बाद आप एक ही बात कहेंगे की यह साल का सबसे बेहतरीन पार्टी सॉन्ग है, इस गाने में राघव सहगल और श्रुति सिंह(Shruti Singh) लीड रोल में नजर आए, दोनों एक साथ काफी स्टनिंग लग रहे हैं,श्रुति सिंह के बोल्ड अंदाज ने हर किसी को अट्रैक्ट किया, सॉन्ग के टाइटल के अकॉर्डिंग पूरा सॉन्ग राइडिंग पर है, इस बीच सॉन्ग में राघव के फायर रैपिंग ने सॉन्ग को बखूबी कंप्लीट किया है, गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है , YOUTUBE में इस  गीत ने बेहद कम समय में अच्छे खासे व्यूज बटोर लिए हैं, अगर आपने यह गाना अभी तक नहीं देखा तो आप इसे MR.UK के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं.

यहां देखें पूरा सॉन्ग:

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।