रिलीज हुआ MR.UK का नया लव सॉन्ग, कॉन्सेप्ट पर दर्शक हार बैठे दिल

0
रिलीज हुआ MR.UK का नया लव सॉन्ग, कॉन्सेप्ट पर दर्शक हार बैठे दिल

रिमिक्स के इस दौर में आज युवाओं द्वारा पुराने गीतों को रिक्रएट किए जाने का सिलसिला बना हुआ है, इसी कड़ी में अब सलमान खान के खूब चलित गाने दिल कह रहा है को रिक्रिएट किया गया है, गाने के इस नए टच को युवा वर्ग खूब पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: MR.UK का बवाल सॉन्ग ‘खुशबू’ रिलीज, वीडियो देख लोग बोले- ‘छा गए गुरु’ 

Mr.uk के गाने युवाओं में हमेशा सिर चढ़ कर बोलते हैं, पार्टी हो या कोई फंक्शन उनके गाने हर आयोजन पर बजते हैं, और पसंद भी किए जाते हैं, उनके Bomb Saiyaan, Le Le Meri Jaan गाने ने लाखों दिलों पर राज किया था, अपने फैंस को खुश करने के लिए MR.UK का एक और नया गाना Dil Keh raha Hai रिलीज हो गया है.
यह भी पढ़ें: MR.UK का नया गाना Feel Me रिलीज, फैंस बोले – आग लगा दी
सलमान खान के इस सुरहिट सॉन्ग को राघव सेघल (Mr.uk) ने अपनी आवाज दी है, जिसका म्यूजिक प्रिंस प्रताप ने तैयार किया गया है, वहीं इसके वीडियो में एक प्यारा से कॉन्सेप्ट देखा गया, वीडियो में राघव के साथ शिवानी थापा, अदिति टम्टा वा आदित्य सिंघानिया नजर आए, यूके के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version