फैंस के बीच नहीं खत्म हो रहा MR.UK के सॉन्ग LIP GLOSS का क्रेज, वीडियो में मौजूद स्टारकास्ट के रोमांस को देख छूटे लोगों के पसीने.
यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला के पोस्ट पर क्रिकेटर ऋषभ पंत ने उन्हें जमकर धोया
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले MR.UK अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते, वे अपने नए-नए गानों से लोगों को दीवाना बनाते ही हैं, लेकिन इसी के साथ अगर आप उनकी इंस्टा प्रोफाइल पर विजिट करेंगे तो आप देख सकेंगे MR.UK किस तरह अपनी मजेदार शॉर्ट वीडियो से अपने फैंस के मनोरंजन का भी पूरा पूरा ध्यान रखते हैं, वहीं बात करें उनके प्रोफेशनल लाइफ की तो MR.UK उन टैलेंटे़ड युवाओं में आते हैं जो कि अपने गोल पाने के लिए एक दम डेडिकेटेड रहते हैं, वे अपने फैंस की खातिर बैक टू बैक न्यू प्रोजेक्टस लेकर आते हैं, जिन्हें काफी पंसद भी किया है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर अलग ही तबाही मचा रहा MR.UK का न्यू सॉन्ग, आप भी देखें।
MR.UK का हाल ही में LIP GLOSS सॉन्ग रिलीज हुआ, हालांकि इसके बाद उनके कई सॉन्ग आए लेकिन फैंस के बीच अभी तक उनके लिप ग्लॉस सॉन्ग का क्रेज देखने को मिल रहा है, यह सॉन्ग काफी एटरेक्टिव है, और इससे भी ज्यादा जबरदस्त इस सॉन्ग की स्टार कास्ट नजर आए, जी हां वीडियों में MR.UK और Tripti Rautela लीड रोल में नजर आईं, सॉन्ग में mr.uk एक हाउसकिपर के रोल में नजर आए तो वहीं TRIPTI ने बिजनेस वॉमेन के किरदार को प्ले किया, वीडियो में तृप्ति के ग्लैमरस लुक और बिखरे LIP GLOSS को देखकर MR.UK का मन डोल जाता है, जिसके बाद वो तृप्ति के सपनों में खो जाते हैं, स्क्रीन पर हो रहे उनके रोमांस को आप पक्का इंजॉय करने वाले हैं, जिसे देखने के लिए आपको MR.UK के यूट्यूब चैनल को विजिट करना होगा.
यह भी पढ़ें: MR.UK का Scandal सॉन्ग चढ़ा युवाओं के सर
इस सॉन्ग को गाने के साथ ही इसके लिरिक्स राइटिंग और कंपोजिशन वर्क MR.UK ने किया है, और हां इस सॉन्ग के बीच में mr.uk ने माइंड ब्लोइंग रैपिंग को बिल्कुल भी मिस मत कीजिएगा, लिप ग्लॉस सॉन्ग को बेहतरीन म्यूजिक Prince Pratap द्वारा दिया गया है, सॉन्ग के बारे में इतना सुनकर आप लोगों को इसका वीडियो देखना का मन तो जरूर कर रहा होगा, तो देर किस बात की तुरंत नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और सॉन्ग को इंजॉय करें।
यहां देखे पूरा सॉन्ग:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें