Mr. UK का नया म्यूजिक वीडियो So gaya रिलीज, प्यार में पगलाया यह देसी बॉय

0
225
हिंदी सिनेमा के ट्रेंडिंग सिंगर Mr. UK का नया लव सॉन्ग So gaya रिलीज हो गया है Mr. UK का गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचाने लगा है l हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर Mr. UK का अपने इस नए वीडियों में अलग अंदाज देखने को मिल रहा है l जो की गर्ल्स के बीच खलबली मचा रहा है l

यह भी पढ़े : संजय संतोषी की आवाज में हिट साबित हुआ यह गीत, माही रावत के ठुमकों ने जीता दर्शकों का दिल

mr  uk का दिखा अलग अंदाज 

इंटरनेट में वायरल हो रहें  So gaya’  गाने को Mr. UK गाया है. इस गाने में Mr. UK ने वाइट कलर की ड्रेस में गर्ल्स के बीच अपना स्वैग बरपाया हैं उनके स्टाइल पर इंटरनेट यूजर्स फिदा हो रहे हैं, और उनके के इस अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं l

बेहतरीन हैं So gaya गाने के बोल 
गाने के वीडियो में mr. uk बोलते है bujhi bujhi si hai ye raten tere bin.. hothon se pad le ye bekarari tere bin..  जिसमें एक्ट्रेस रही अंजलि चौहान Anjali Chauhan भी जमकर अपनी कातिल अदाएं बिखेर रही है जिनमें Mr. UK भी पगलाते हुए नजर आ रहें है l

यह भी पढ़े : सीमा पंगरियाल और धनी शाह का नया गीत ‘झुमरी’ रिलीज, थिरकने पर मजबूर कर देंगे लिरिक्स

Prince Pratap ने दिया संगीत

वही इस बेहतरीन रोमेंटिक और रोमेंस से भरे इस गीत में अपना फायर म्यूजिक Prince Pratap के द्वारा दिया गया है l mr. uk के इस रोमेंटिक सॉन्ग So gaya’ को यूट्यूब चैनल पर बीते रविवार को जारी किया गया है l  रिलीज होने के बाद से अब तक हजारों लोग सॉन्ग को देख चुके हैं l

यहां सुने गीत 

हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें यूट्यूब पर भी देखिए।