इन दिनों इंस्टा रील्स का क्रेज तो आप लोगों ने जरूर देखा होगा, हर कोई रील्स पर झूमता नजर आ रहा है, बच्चों से लेकर बूढ़े इस ऐप पर मदहोश दिख रहे हैं, और ऐसा ही कुछ आज ही रिलीज हुए नए कुमाऊंनी गीत Insta Reel Me मे भी देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर आपको बहुत मजा आने वाला है.
यह भी पढ़ें: गजेंद्र राणा का धमाकेदार गीत रिलीज, सुरों का जादू रहा बरकरार
इन दिनों हर दूसरा इंसान इंस्टा रील्स पर थिरकता नजर आ रहा, रील्स का क्रेज बूढ़ों से लेकर युवाओं पर जमकर देखने को मिल रहा है, ऐसा ही कुछ नए कुमाऊंनी गीत ‘इंस्टा रील्स में’ भी देखने को मिल रहा है, जिसमे दिखाया गया है कि किस कदर एक बहु पर इंस्टा रील्स बनाने का बुखार चढ़ा हुआ है, जिस कारण ना उसे घर के काम का सुध है और ना ही अपने सास-ससुर का, बहु के इंस्टा रील्स पर पूरा वक्त बिताने से सास-ससुर भी परेशान हो गए हैं, जिसे इस म्यूजिक वीडियो मे दिखाया गया है, आज ऐसा हर दूसरे घर मे देखने को मिलता है कि परिवार का कोई ना कोई एक सदस्य बुरी तरह सोशल मीडिया की दुनिया मे खोया हो, इस गीत मे भी इसी सच्चाई को बताया गया है जो कि कई लोगों से रिलेट कर रहा है, जिस कारण इस गीत को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: धनराज और मीना राणा की आवाज का चला जादू, नए गीत पर जमकर झूम रहे लोग
उत्तराखँडी गायक महेश कुमार वा गायिका ममता आर्या की आवाज में आए इस गीत के लिरिक्स भी Mahesh Kumar ने लिखे हैं, असीम मंगोली द्वारा तैयार संगीत ने इस गीत को डीजे टच दिया है, जिसने इस गीत को और भी आकर्षित बनाया, इसके वीडियो मे आपको उत्तराखंड के कई गीतों वा फिल्मों के माध्यम से आप सभी को अपने नटखट अभिनय से हसाने वाले राजेश जोशी मुख्य किरदार मे दिखे, जिसमे उनका साथ सह कलाकार की भूमिका मे गीता बिष्ट वा काजल पंवार ने दिया, इस वीडियो में सभी कलाकारों ने अपने अपने किरदार से लोगों के दिलों को जीता है, जिसकी बदौलत लोग इस म्यूजिक वीडियो पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं.
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी इस गीत का आनंद ले सकते हैं:
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ