गौरव के पल: लोकगायक वीरेंद्र राजपूत को सम्मानित करेगी संगीत नाटक अकादमी।

0

उत्तराखंड संगीत जगत के लोकगायक वीरेंद्र राजपूत ने एक बार फिर सभी संगीत प्रेमियों को गौरव का अहसास कराया है,भारत सरकार की संस्था संगीत नाटक अकादमी आगामी 15 फरवरी को उत्तराखंड के लोकगायक वीरेंद्र राजपूत को लोकसंगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उस्ताद बिस्मल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित करेगी। 

moments-of-pride-sangeet-natak-akademi-will-honor-folk-singer-virendra-rajput

पढ़ें यह खबर: सुनील थपलियाल का नया गीत रिलीज, लंबे समय बाद दर्शकों पर बरसाया प्यार

लोकगायक वीरेंद्र राजपूत अपनी मखमली आवाज से लाखों दिलों पर राज करते हैं,उनकी संगीत साधना आज उन्हें वो सम्मान दे रही है जिसके वो हकदार हैं।संगीत नाटक अकादमी हर वर्ष प्रदर्शन कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकारों को सम्मान देते हैं।इससे पूर्व भी गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी लोकसंगीत के लिए सम्मानित हो चुके हैं।

पढ़ें यह खबर: 1 मिलियन के पार पहुंचा धनराज का यह गीत, भूले नहीं भूल पा रहे लोग

वीरेंद्र राजपूत के साथ जौनसार की लोकगायिका रेशमा शाह को भी उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा,जब ऐसी खबर लिखते हैं तो हमें खुद भी गर्व का अहसास होता है।उत्तराखंड का लोकसंगीत अब दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बना रहा है,गीतों के साथ ही उत्तराखंड के लोककलाकार उत्तराखंड का परचम पूरी दुनिया में लहरा रहे हैं।

पढ़ें यह खबर: देवों की देवभूमि में पांडव जागर लगातार हासिल कर रहा लोकप्रियता, झूमे भक्त

वीरेंद्र राजपूत के गीत श्रोताओं को बेजुबानी याद हैं पावन मेरो उत्तराखंड,कॉलेज की छोरी, कनि कनि करयाली तुमकू,स्याली बिरोजनी,मेरी गैल्याणी सुनैना जैसे कई गीत वीरेंद्र राजपूत की मखमली आवाज में रिकॉर्ड हैं,आगामी 15 फ़रवरी का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब दिल्ली के मेघदूत थिएटर रविंद्र भवन कॉपरनिकस मार्ग में उत्तराखंड के दो लोकगायकों को एक साथ सम्मानित किया जाएगा।

आप तब तक वीरेंद्र राजपूत के हाल ही में रिलीज़ हुए इस गीत का आनंद लीजिए।

उत्तराखंड संगीत जगत से जुडी सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version