भजन सम्राट औऱ पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अनूप जलोटा (Anup Jalota) के मधुर स्वरों में नया भजन मोहन तेरी बंसी (Mohan Teri Bansi) रिलीज हो गया है. हिमाद्री फिल्म्स (Himadri Films) के बैनर तले भजन को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है.
यह भी पढे़ं: मनदीप सिंह के स्वरों में तेरी मुखड़ी वीडियो रिलीज,संदीप संग जमी प्रिया की जोड़ी।
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हिमाद्रि फिल्म्स ने मोहन तेरी बंसी भजन रिलीज किया है. इस भजन को जाने-माने भारतीय सिंगर एवं भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने मधुर स्वर में गाया है. इसे मंत्रमुग्ध करने वाला संगीत चंद्रकलम द्वारा दिया गया है. यह भजन कर्णप्रिय होने के साथ ही हृदय को छूने वाला है.
यह भी पढ़ें: तेरा नखरा देखी वीडियो सॉन्ग तेजी से हो रहा वायरल, यूट्यूब पर बटोरे लाखों व्यूज।
बता दें अनूप जलोटा (Anup Jalota) भजन गाने के साथ-साथ म्यूजिक कंपोजर भी हैं. 2012 में उन्हें पदम श्री से सम्मानित किया गया था. अनूप जलोटा का जन्म नैनीताल में हुआ था, उनके पिता भी एक भजन सिंगर थे, जिनसे शिक्षा लेकर अनूप जलोटा ने भजन गाने शुरू कर दिए औऱ एक के बाद एक कई शो भी करने लगे. औऱ आज के समय में उन्हें भजन सम्राट के नाम से जाना जाता है.
यह भी पढे़ं: पवनदीप राजन कला, संस्कृति औऱ पर्यटन के बने ब्रांड एम्बेसडर,सीएम ने की घोषणा।
मोहन तेरी बंसी हिंदी भजन है, इसके प्यारे से बोल अनिल शर्मा (Anil Sharma) द्वारा लिखे गए हैं. जितने खूबसूरत इसके बोल हैं उतनी ही मधुर स्वर में अनूप जलोटा ने इसे गाया है. यह भजन भक्तिरस से परिपूर्ण है, हिमाद्रि फिल्म्स के निर्माता नीलिमा मिश्रा (Neelima Mishra) एवं प्रकाश मिश्रा (Prakash Mishra) ने इस भजन को प्रमोशल वीडियो फार्मेंट में रिलीज किया है. वीडियो में अनूप जलोटा भजन का आंनद लेते नजर आ रहे हैं. वहीं इस भजन के रिलीज होते ही दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. यूजर्स भजन और संगीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की हकीकत बंया कर रही है शार्ट फिल्म यकुलांस द घोस्ट ऑफ विलेज।
आप भी आंनद लीजिए मोहन तेरी बंसी भजन का।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।