मोहन बिष्ट और मीना राणा की आवाज में मचा धमाल

0

उत्तराखंड संगीत जगत में इन दिनों एक नाम अपने लेखन एवं गायन से सभी को प्रभावित कर रहा है वो नाम है मोहन बिष्ट जिन्होंने अपनी लेखनी से कई बेहतरीन गीत उत्तराखंड संगीत जगत को दिए हैं, हाल ही में मोहन बिष्ट और स्वरकोकिला मीना राणा की आवाज में लाल टमाटर वीडियो गीत रिलीज़ हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: दीपक बेंजवाल का नया ट्रैक रिलीज़!

बता दें, लाल टमाटर (Lal Tamatar) म्यूजिक वीडियो को PR Films Production से रिलीज़ किया गया है। गीत की रचना मोहन बिष्ट ने ही की है और इसे संगीत से Hariom Sharan ने सजाया है। वहीं हमेशा की भांति इस गीत में भी सुभाष पांडेय की रिदम सुनने को मिली। बता दें, Director Raj Tiger के निर्देशन में तैयार इस म्यूजिक वीडियो को Pardeep Pundir और Himani Kala पर फिल्माया गया है। जिसमें d.o.p का कार्यभार Vikash Kotnala के द्वारा संभाला गया है।

यह भी पढ़ें: केशर पँवार के “सरुली” गीत का वीडियो कर रहा दर्शकों को आकर्षित!

वहीं Satish Aarya की कोरियोग्राफी में दोनों ही अदाकारों ने शानदार डांसिंग स्टेप्स किए हैं जो डांस के दीवानों को खूब पसंद भी आ रहे हैं, गीत परिकल्पना बेहद ही रोचक की गई है जहाँ Pardeep अपनी Himani की सुंदरता का राज़ पूछते हुए नज़र आ रहें और उनके आगे पीछे मंडराते हुए डोरे डालते हुए नजर आ रहें हैं, जिसके बाद Himani भी Pardeep की इस हरकत पर सवाल करती दिखाई दे रही हैं। यानि की कुलमिलाकर देखा जाए तो वीडियो को काफी आकर्षक बनाया गया है, जो दर्शकों को अंत तक देखने को मजबूर करता है। अब इसके आगे की कहानी क्या है, क्या लाल टमाटर जैसी खूबूसरत himani का दिल भी pardeep की ओर झुक जाता है या नहीं  ये तो आपको वीडियो देखकर ही पता चल पाएगा।

Exit mobile version