Mohammed Shami: हसीन जहां की पोस्ट पर शमी के फैंस के कमेंट की आई बाढ़

0

विश्व कप में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी धारदार गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं। उन्हें विश्व कप 2023 का सबसे सफल गेंदबाज कहा जाए तो यह कम ही होगा। शमी अपनी गेंदबाजी से मैच दर मैच नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। महज छह मैचों में शमी 23 विकेट ले चुके हैं और विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। शमी ने दो मैचों में पांच-पांच विकेट हासिल किए। सेमीफाइनल में तो खतरनाक गेंदबाजी करते हुए सात विकेट लेकर न्यूजीलैंड की टीम को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया। सेमीफाइनल मैच में शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद अगले ही दिन हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है, जो काफी चर्चा में है। 

Read this also:धनराज शौर्य की घाघरी ने जीता दर्शकों का दिल, मिलियन क्लब में हुआ शामिल

हसीन जहां ने ‘तेरे नाम से ही मुझको दुनिया वाले जानेंगे’ गाने पर रील बनाई है। हसीन इस गाने की धुन पर लिप्सिंग करते हुए नजर आ रही हैं। हसीन ने इस रील के कैप्शन में ‘प्योर लव’ लिखा है। सोशल मीडिया पर लोग इस रील को शेयर कर रहे हैं और हर कोई इसे अलग-अलग तरह से ले रहा हैं। क्योंकि हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बीच के रिश्ते से हर कोई वाकिफ है। इस रिश्ते की वजह से मोहम्मद शमी का निजी जीवन पिछले कुछ समय में काफी उथल-पुथल भरा रहा है। शमी इस रिश्ते की वजह से काफी तनाव झेल चुके हैं।
हसीन जहां की पोस्ट पर शमी के फैंस के कमेंट की आई बाढ़
हसीन जहां की पोस्ट में शमी के एक फैन ने लिखा अगला लक्ष्य 10 विकेट। एक दूसरे फैन ने लिखा शमी भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या। एक और यूजर ने लिखा- ‘शमी रिस्पेक्ट बटन’। कुछ ने तो विकेट लेने के बाद शमी के सेलिब्रेशन से जुड़े वीडियो ही डाल दिए और कुछ लोगों ने जमकर गालियां भी बरसाई हैं और कहां शमी भाई के पैसों पर पलने वाली औरत।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version