मीका को मिली अपनी वोटी, इस राजकुमारी ने जीता दिल

0
मीका को मिली अपनी वोटी, इस राजकुमारी ने जीता दिल

सिंगर मीका सिंह को आख़िरकार अपनी दुल्हनिया मिल ही गई है और फाइनली इस राजकुमारी का जादू सिंगर के दिलों दिमाग पर चल ही गया और अब मीका सिंह ने भी इस राजकुमारी  के साथ अपनी नयी जिंदगी की शुरुआत करने की ठान ली है l 

यह भी देखें अपने बॉयफ्रेंड को लेकर इनसिक्योर हुई संजोली, जानिए क्यों इरिटेट हुए सुजीत।

आपको बता दें क़ि मीका सिंह (MIKKA SINGH) स्वयंवर में अपनी दुल्हनिया की तलाश कर रहे हैं जिसके बाद से  मीका को देखकर तो लग रहा है कि उन्होंने घर बसाने की पूरी तैयारी कर ली है. मीका के शो में अब सिर्फ 4 राजकुमारियाँ ही बची है और उनमे से एक राजकुमारी मीका दी वोटी बनेगी लेकिन खबरों की माने तो मीका ने उस राजकुमारी के नाम का खुलासा कर दिया है जिसको वो अपनी वोटी बनाने का सोच चुके है l

यह भी देखें अपनी प्रेग्नेंसी की खबर पर ये क्या बोल गई करीना कपूर खान

सूत्रों की मानें तो स्वयंवर मीका दी वोटी की विनर कोई और नहीं, बल्कि मीका सिंह की लॉन्ग टाइम बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा पुरी बनी हैं. आकांक्षा ने शो के साथ सिंगर मीका सिंह का दिल भी जीत लिया है l वही जब उनसे शो जीतने के बारे में सवाल किए गये तो उन्होंने कहा कि  जब तक शो टेलीकास्ट नही होता तो में इस  बारे में कुछ नहीं कह सकती और  आपको अपने इन सवालों के जवाबों के लिए शो को देखना होगा और टेलीकास्ट होने तक का इंतजार करना होगा l

यह भी देखें निराश हुए रुबीना के फैन्स,फिनाले से पहले बाहर हुई दिलैक

वही आपको यह भी बता दें कि शो के दौरान मीका सिंह इंदौर में आकांशा पुरी (AKANSHA PURI )यानी अपनी होने वाली दुल्हनिया  के घर भी गए थे. मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी के पेरेंट्स और परिवार संग अच्छा टाइम बिताया आकांक्षा की फैमिली को मिलने के बाद से मीका सिंह बेहद खुश थे वही मीका सिंह और आकांक्षा लम्बे समय से दोस्त है अब देखना यह भी बड़ा दिलचस्प होगा की आखिर मीका सिंह ने अपनी लॉन्ग टाइम दोस्त को अपनी  वोटी के रूप में चुना है या नहीं ?

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़ें।

Exit mobile version