उत्तराखंड में मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, सावधान रहने की दी सलाह

0
191
उत्तराखंड में मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, सावधान रहने की दी सलाह

मानसून शुरू होने के बाद से ही उत्तराखंड में झमाझमा बारिश का सिलसिला बना हुआ है, पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र तक तबाही देखने को मिल रही है, इन्हीं हालातों को देखते हुए अब मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बनेंगे 13 निर्भया हॉस्टल, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, जिसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं और सड़कों का बुरा हाल है, जगह-जगह लैंडस्लाइड के चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आज यानि शुक्रवार को भी मौसम का यही मिजाज देखने को मिला रहा है जिसे  देखते हुए मौसम विभाग द्वारा  देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: भारी बारिश के बीच उत्तराखंड को मिली बड़ी चेतावनी

मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि 7 अगस्त तक इसी तरह का मौसम रहेगा, संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन वा शहरी मैदानी इलाकों में जलभराव की संभावनाएं  बताई गई हैं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।