बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का सिलसिला बना हुआ है, और आज भी कई जगहों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है, जिसे लेकर मौसम विभाग द्वारा सभी को सतर्क रहने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें: अक्टूबर में उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, तैयारियों में जुटा शासन-प्रशासन
इतिहास ग्वाह है कि कैसे भारी बारिश उत्तराखंड के लिए मौत बन कर बरसती है, यही कारण है कि मौसम का रूद्र रूप लेते ही मौसम विभाग द्वारा पहले ही लोगों को अलर्ट कर दिया जाता है, जो आज भी देखने को मिला जहां खराब मौसम को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज यानि बृहस्पतिवार को देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, इन सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, ऐसे करें आवेदन
मॉनसून के रुके रहने की वजह से राफ्टिंग को लेकर भी यात्रियों में और एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों में असमंजस है कि राफ्टिंग आखिर कब शुरू होगी, इसी के साथ बता दें मौसम विभाग ने 19 तारीख तक का फोरकास्ट जारी किया है जिसमें उत्तराखंड के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में राज्य के लगभग सभी हिस्सों में आंधी के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।