मजेदार अंदाज में संस्कृति पर दिया गया प्रदेशवासियों को सन्देश, देखना बेहद जरूरी

0

गीत, संगीत और मनोरंजन का मनुष्य के सामाजिक जीवन में अहम् स्थान होता है। वो किसी भी देश, धर्म, सम्प्रदाय में निवास करता हो लेकिन स्वभावतः मनुष्य संगीत प्रेमी है। विभिन्न प्रकार के धर्म और सम्प्रदायों में विश्वास करते हुए पूरी दुनियां में मनुष्यों ने हजारों प्रकार के संगीतों ,उतस्वों और अन्य कई चीजों का सृजन किया।उन्ही में कई चीजे मनुष्य की खास जरूरतों के कारण समाज द्वारा रचाई गई है l उत्तराखंड पहाड़ी प्रदेश जहां संस्कृति प्रदेश की पहचान है बदलते आयामों के साथ संस्कृति प्रदेश से विलुप्त होने की कगार में है, लेकिन पहाड़ प्रेमी किन्ही न किन्हीं माध्यमों से न केवल संस्कृति को बचा रहें है बल्कि बढ़ावा भी देते है l 

यह भी पढ़े : इस जागर को सुन भक्तिमय हुई देवभूमि, यहां सुने

संस्कृति को सरंक्षित करते हुए कई गीत,संगीत रचे गए है पलायन प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है जिसको रोकने के लिए प्रदेशवासी कई जतन कर रहें है लेकिन नाकाम साबित हो रहें है क्योंकि अब पहाड़ियों को भी पहाड़ में नहीं रहना है उन्हें भी शहर की चकाचौंध का हिसा बनना है l हिमालय की गोद में बसा पहाड़ अब धीरे धीरे खाली हो रहा है अपने कल्चर को छोड़ वैस्टर्न को अपना रहे है लेकिन सुना तो होगा की एक पहाड़ी ही पहाड़ के दर्द को समझता है इसलिए पहाड़ को बचाने कोई विदेशी नही बल्कि पहाड़ी ही आगे आएगा और देखिए वही हो भी रहा है l यूट्यूब चैनल कठैत प्रोडक्शन जो हमेशा ही अपने बेहतरीन गीतों के माध्य्मों से दर्शकों का मनोरंजन करता है इस बार अपने बेहतरीन कॉमेडी कॉन्सेप्ट को लेकर मनोरंजन करने के साथ-साथ गहरा सन्देश दे गया है l

यह भी पढ़े : नाती संभालने की उम्र में दूल्हा बने यह अभिनेता, जानिए कौन है उनकी दूल्हनिया

बता दें बीते दिन यूट्यूब चैनल kathait production के बैनर तले एक short comedy video अपलोड हुआ है जिसका टायटल प्रोडक्शन द्वारा ‘अंग्रेज आई टैक्सी मां‘ में रखा गया है जिसमें दिखाया गया है कि किस प्रकार अंग्रेज पहाड़ों में आकर पहाड़ की संस्कृति की तरफ आकर्षित होकर उसे अपना रहें और पहाड़ी अपनी बोली भाषा कहने में भी शर्मा रहे है l छोटी कॉमेडी वीडियो बड़ी बड़ी बाते छुपी हुई है जिसको देख दर्शकों का मन खुस हो उठा और लगातार उस कॉमेडी वीडियो पर जबरदस्त जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देने लगे l वही इस शानदार वीडियो में शानदार रोल SANDEEP CHILBIT के साथ HARSPATI RAYAL का रहा है साथ ही Deewan Singh Panwar का संगीत भी इस कॉमेडी वीडियो में सुनने को मिला l

यहां देखे वीडियो –

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

Exit mobile version