उत्तरकाशी की महक चौहान ने एशिया रग्बी अंडर 18 चैंपियनशिप के लिए भारतीय रग्बी टीम में अपनी जगह बना ली है। यह चैंपियनशिप मलेशिया के जोहल में 28 और 29 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।
महक चौहान उत्तरकाशी जिले के भदासू गुडगाड़ मोरी गांव की रहने वाली हैं। उन्हें देश की 12 बालिकाओं में से एक के रूप में चुना गया है। उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आयुष सैनी ने बताया कि महक पहले भी भारतीय कैंप में शामिल हो चुकी हैं और इस बार उन्हें सफलता मिली है।
महक ने रुड़की में रग्बी खेल शुरू किया था और साई गेस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून में कक्षा 12 में पढ़ रही हैं। उनके पिता अरविंद चौहान सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के आयुष सैनी और यशवंत सिंह, फिटनेस ट्रेनर आकाश सिंह ने महक को बधाई दी। महक की इस उपलब्धि से उत्तराखंड के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।