मीना राणा का नया गीत आपको नाचने पर कर देगा मजबूर, दर्शक बोले वाह मजा आ गया।

0
316
मीना राणा का नया गीत आपको नाचने पर कर देगा मजबूर, दर्शक बोले वाह मजा आ गया।

बाडुली फिल्म्स के बैनर तले नया डीजे सॉन्ग बांद लोण मर्च रिलीज हो गया है, गीत को उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा औैर गायक सीताराम मल्होत्रा ने अपने स्वारों से संवारा है, दर्शकों द्वारा इस गीत को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: झंगरा घोड़ू गीत बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,गीत,संगीत ने बांधा समा।

इन दिनों उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में नए नए गीतों की भरमार है, हर निर्माता भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए तरह तरह के कॉन्सेप्ट लेकर आते हैं, डीजे पैटर्न गीतों का तो इन दिनों क्रेज सा चल रहा है, और यही वजह है अब डीजे सॉन्ग ज्यादा देखने को मिल रहे हैं, इसी कड़ी में बाडुली फिल्म्स के बैनर तले भी नया डीजे सॉन्ग बांद लोण मर्च रिलीज हो गया है, जो  खूब धमाल मचा रहा है.

यह भी पढ़ें: नवीन सेमवाल की दोनों पत्नियों ने नाक में किया दम, जानिए क्या रही वजह।

बांद लोण मर्च गीत को सीताराम मल्होत्रा(Sitaram Malhotra) और स्वर कोकिला मीना राणा ने अपनी आवाज दी है जिसे विरेंद्र पंवार ने अपने संगीत से सजाया है, मीना राणा(Meena Rana) जिस गीत में अपने स्वरों की मिठ्ठास डाल देतीं हैं वो गीत अपने आप में ही बेहद जबरदस्त हो जाता है, उनके इस गीत की बात करें तो इसमें सीताराम और मीना की आवाज की मिलाप ने गीत में चार चांद लगाए, जिसमें रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग का कार्यभार भी विरेंद्र पंवार द्वारा संभाला गया है.

यह भी पढे़ें: घागरी घूमे दे गीत रिलीज़,नए गायकों ने बनाया शानदार माहौल।

इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया है, जिसमें दोनों ही गायक अपने गीत का आनंद लेते दिखे, गीत की स्टोरी में एक लड़का, राजमती नाम की एक लड़की के फैशन का जिक्र करते हुए उसकी तारीफ कर रहा है, इनके बीच हो रही प्यारी सी बातचीत को इस पूरे गीत में दर्शाया गया है, गीत का फिल्मांकन नरेश पाल ने किया है, संपादन राहुल कठैत ने किया है, वीडियो को प्रोड्यूस कमान सिंह तोपवाल और बलवंत बिष्ट ने किया है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लें.

यहां देखिए पूरा गीत: 

https://youtu.be/gZDGilkkf3w

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।