मॉनसून को और भी खास बना रहा मीना- संजय कुमोला का नया गीत, आप भी लें आनंद

0
183
मॉनसून को और भी खास बना रहा मीना- संजय कुमोला का नया गीत, आप लें आनंद

उत्तराखंड की वो प्रसिद्ध जोड़ी जिसमें एक मधुर आवाज की धनी है तो दूसरा मनमोहक संगीत से गीतों को सजाने में निपुण, ऐसे में यह जोड़ी जब भी साथ आती है तो कमाल कर जाती है, जो इस बार भी देखने को मिला है.

यह भी पढ़ें: तेजी से वायरल हो रहा संदीप सोनू का नया गीत, लाखों बार देखा गया वीडियो

यहां बात हो रही पहाड़ की स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लोकगायिका मीना राणा और मशहूर संगीतकार संजय कुमोला की जो एक शानदार प्रस्तुति के साथ फिर हाजिर हैं, PR Films Production से उनका नया गीत Jyu jyaan रिलीज हो गया है, इनकी आवाज में आया यह गीत सुनने में जितना मधुर है, इसका वीडियो भी उतना ही शानदार है.

यह भी पढ़ें: अवीनाश राणा का एक और गीत वायरल, दर्शकों को पसंद आया पहाड़ के साथ वेस्टर्न फ्लेवर

इस जोड़ी में आए हर एक गीत दर्शकों को खूब भाते हैं, इनके गीतों की पॉपुलैरिटी को आंकना हो, तो इसको याद करने के लिए लोगों को किसी बहाने की जरूरत नही पड़ती, और अब इनके इसी सदाबहार गीतों की लिस्ट में इस नए गीत का नाम भी शामिल होता दिखाई दे रहा है, मीना राणा की इस खूबसूरत रचना को उनकी और संजय कुमोला की आवाज ने और भी विमोहक बनाया तो वहीं हर बार की तरह संजय कुमोला का संगीत लाजवाब रहा है, गीत के बोल जितने प्यारे हैं, उतना ही सुंदर इसका पिक्चराइजेशन किया गया है, जिसकी वीडियो में Akash Negi Bunty और  Dhruvika का अभिनय और रोमांस मॉनसून के इस मौसम को और भी खूबसूरत बना रहा है.

यह भी पढ़ें: किशन महिपाल के नाम एक और उपलब्धि, फैंस का तहे दिल से किया धन्यवाद

इस वीडियो में एक बार फिर सैंडी गुसांई की शानदार कोरियोग्राफी देखने को मिलाी है, फिल्मांकन के साथ संपादन का कार्य Vinay Chanana ने संभाला तो वहीं उन्हीं की डायरेक्शन में इस गीत कों तैयार किया गया है, जिसे प्रोड्यूस प्रेम सिंह वा राजेंद्र भट्ट द्वारा किया गया है.

इस मनमोहक गीत का आनंद लेने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

https://youtu.be/h6rWEq8bz-k

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें।