नए साल की शुरुआत होने जारी है, सभी लोग अपनी-अपनी नई-नई योजनाओं के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है। कुछ लोग पार्टी, पिकनिक के जरिए नए साल को एन्जॉय करेंगे तो कुछ अपने ईस्ट को याद कर उनके भजनो में लींन होना चाहते हैं, जिनके के लिए नए साल का तोहफा रिलीज हो गया है।
यह भी पढ़ें: गढ़वाल की इस बिटिया ने सच कर दिखाया अपना सपना, भारतीय वायुसेना में बनी फ्लाइंग ऑफिसर
दरसअल, Rudransh Entertainment के यूट्यूब चैनल के बैनर तले युवा गायक GAURAV RANA GAJJU के द्वारा “माँ मैठायाना जागर” रिलीज किया गया है, जिसको सुनने के बाद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए हैं और आखिर हो भी क्यों न आखिर नए साल का धमाका जो दर्शको को मिला है। वहीं SURENDRA KOHLI ने इस पुरे भजन (जागर) को अपने संगीत से सजाया है।
यह भी पढ़ें: आकांक्षा रमोला और धनपाल की जुगलबंदी में आए इस गीत को दर्शक कर रहे हैं पसंद, देखें रिपोर्ट
बता दें, मठियाणा देवी माता शक्ति का काली रूप है तथा यह स्थान देवी का सिद्दी-पीठ है, यह अपने आप में आस्था और विश्वास का प्रतिक है, पौराणिक कथाओं के अनुसार माता के अग्नि में सती होने पर भगवान शिव जब उनके शरीर को लेकर भटक रहे थे तब माता सती का शरीर का एक भाग यहाँ गिरा जो की बाद में माता मठियाणा देवी(काली रूप) कहलाया। दर्शन के लिए आप आप रुद्रप्रयाग से तिलबाड़ा होते हुए यहाँ आसानी से सड़क के मार्ग से पहुंच सकते हैं और इस जागर के माध्यम से उनका वर्णन किया गया है।
यहाँ सुने =
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।