जिस गीत का दर्शक बेसर्बी से इन्तजार कर रहे थे,वो गीत रिलीज़ हो चुका है,मास्टर मोहित सेमवाल और नवीन सेमवाल का गीत पांगरी का मेला रिलीज़ हो चुका है।
अप्रैल माह शुरुवाती हिट्स पहले ही दे चुका है। मास्टर मोहित सेमवाल की आवाज सुनने के लिए सभी बेताब हैं।
हार्दिक फिल्म्स बैनर तले एक बाल-कलाकार का संगीत जगत में पदार्पण हुआ है सबसे पहले तो मास्टर मोहित सेमवाल को संगीत जगत में पहला कदम बढ़ाने के लिए हिलीवुड न्यूज़ और हमारे सभी पाठकों
की ओर से शुभकामनाएं। बामणी गीत के रचनाकार एवं गायक नवीन सेमवाल की कलम से एक और रचना का जन्म हुआ है,पिता-पुत्र के बीच के संवाद को दिखाता ये गीत पांगरी का मेला ,नन्हे से बच्चे के अपने पिता को मिले घुमाने के आग्रह पर केंद्रित है। नवीन सेमवाल की कलम ने एक बार फिर सिद्ध किया की भावनाओं को कैसे कलम के माध्यम से व्यक्त किया जा सकता है।
मेरी बामणी,बामणी 2 और अब पांगरी का मेला रचना नवीन सेमवाल की शानदार रचनाएं रही हैं,स्क्रीन पर पिता पुत्र की जोड़ी एक दूसरे की परछाई नजर आए मास्टर मोहित सेमवाल की मासूमियत,अभिनय और सुरों ने दर्शकों का ध्यान जरूर आकर्षित किया है ,बामणी गीत के दोनों पार्ट के संगीतकार विनोद चौहान ने इस गीत को संगीत दिया है। मास्टर मोहित सेमवाल का अभिनय और अपने पिता के साथ सुर में सुर मिलाना दर्शकों के लिए नया अनुभव जरूर होगा वीडियो निर्देशन एवं छायांकन अजय भारती ने किया है।
उत्तराखंड में पलायन की स्थिति को बयां करता गीत “पीड़ा मेरा पहाड़ की” देखिये क्या है इसमें खास
आप अभी मोहित सेमवाल के अभिनय एवं गायकी का आनंद लीजिये आगे की ताजा उपडटेस के लिए फेसबुक पेज के माध्यम से जुड़ें।
https://www.facebook.com/hillywoodnews.in/
HILLYWOOD NEWS
RAKESH DHIRWAN