बेडु पाको गीत में उत्तराखंड के कई दिग्गजों ने किया लोक संस्कृति का अद्भुत समागम

0
बेडु पाको गीत में उत्तराखंड के कई दिग्गजों ने किया लोक संस्कृति का अद्भुत समागम

बेडु पाको बारा मासा,
बेडु पाको बारा मासा,
ओ नरीना काफ़ल पाको, चैता, मेरी छैला,
ओ नरणी काफ़ल पाको चैत मेरी छैला।

9 नवम्बर को  उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर उत्तराखंड को TRIBUTE करता बेडु पाको बारा मासा गीत को नए रूप में रिलीज किया गया है, जिसमे उत्तराखँड के कई महान कलाकारों वा गायकों ने एकजुट होकर अपनी आवाज से इस गीत वा उत्तराखंड के 23वें स्थापना दिवस को और भी खास बनाया.

यह भी पढ़ें: रोहित चौहान का Chori Chandra गीत कर रहा ट्रेंड, लोगों के सिर चढ़ रहा गीत

BEDU PAKO’, उत्तराखंड के इस लोकगीत में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, नैननाथ रावल, प्रीतम भरतवाण, दिवान सिंह कनवाल, कल्पना चौहान, मीना राणा, प्रहलाद मेहरा, सुरेश प्रसाद सुरीला, प्रकाश रावत, किशन महिपाल, गजेंद्र राणा समेत 25 से 30 कई नामी गायकों ने अपनी आवाज दी है, इसी के साथ बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से धाक जमाने वाले उत्तराखंड के लाल और बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता संजय मिश्रा, हेमन्त पांडे ने भी इस गीत में अपना योगदान दिया है, Chandani Enterprises के यूट्यूब चैनल से इस खूबसूरत गीत को रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें: आय दिन मिलियनों का आकड़ा पार कर रहा है उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री का सुपर-डुपर हिट गीत क्रीम पौडराह

उस दौर में भी लोगों को यह गीत खूब पंसद आया था, ठीक उसी तरह इस बार भी इस गीत को काफी प्यार मिल रहा है, स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंडवासियों के लिए ये किसी तोहफे से कम नही हैं, बता दें गीत की शुरूआत RJ KAAVYA द्वारा उत्तराखंड की खूबसूरती पर लिखी चंद लाइनों से हुई, जिसके बाद बेडु पाको गीत के हर पक्तियों को उत्तराखंड के कई गायकों ने अपनी आवाज से सजाया, इस गीत को जिस किसी ने भी देखा हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं थक रहा है, उत्तराखंड संगीत के इतिहास में यह पहली बार हुआ होगा जब उत्तराखंड के कई दिग्गज गायक एंव गायिका एक गीत में एकजुट हुए हों, रंजीत सिंह द्वारा तैयार इस गीत के संगीत ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, तो वहीं फिल्मांकन से लेकर संपादन का कार्य गोविंद नेगी द्वारा संभाला गया है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं सुना है तो आप नीेचे दिए लिंक पर क्लिक कर इस गीत का आनंद ले सकते हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version