देहरादून का दून स्टुडियो सुपरहिट गीतों को गढ़ बन चुका है,3 साल पहले शुरू हुए दून रिकॉर्डिंग का सफर अब हिट गीत देने के लिए जाना जाता है,हर युवा गायक रिकॉर्डिंग के लिए दून स्टूडियो को ही पहली प्राथमिकता दे रहा है।
शानदार तकनीकों से लैश दून स्टूडियो से जो भी गीत निकल रहा है उसका सुपरहिट होना तय है,उत्तराखंड के कई सुपरहिट गीत इसी स्टूडियो की देन हैं,लोकसंगीत के प्रति दून स्टुडियो का ये प्रयास काफी सराहनीय है।
यह भी पढ़ें: स्याली उलारया वीडियो में शालिनी के एक्सप्रेशन ने लूटा दर्शकों का चैन !पढ़ें रिपोर्ट !
एक गीत की सफलता के पीछे रिकॉर्डिंग स्टूडियो का अहम् योगदान होता है,किसी भी गीत की नींव यहीं पर राखी जाती है तभी गीत की सफलता की बुनियाद मजबूत होती है,नवीनतम तकनीकों से लैश दून स्टूडियो ऐसी ही मजबूत नींव है।
श्रोताओं की पसंद का ख्याल स्टूडियो को रखना होता है और हर बार कुछ नयापन श्रोता की पहली मांग होती है,एक ही धुन को बार बार सुनना किसी को भी पसंद नहीं आता ,इसीलिए दून स्टूडियो की मिक्सिंग मास्टर A Virus श्रोताओं की पसंद को भली भाँती जानते हैं और हर गीत में नयापन लेकर आते हैं।
यह भी पढ़ें: रिलीज़ हुआ खूबसूरत गीत घुंघुटी !विजय पूजा रवि की तिकड़ी ने मचाया धमाल !
हाल ही में दून स्टूडियो में रिकॉर्ड हुआ गीत पिंक प्लाजो यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है,जो अपने संगीत से सभी को प्रभावित कर रहा है,इससे पहले यहाँ से रिकॉर्ड हुए गीतों की लिस्ट बहुत लम्बी है लेकिन कुछ चुनिंदा गीत हैं जिन्हे दर्शकों ने बेहद पसंद किया उनमें ,धागुली,बेबी सोना,छू हम पहाड़ी,नौनी पौड़ी की,लाली बौ,डीजे कु घमग्याट,गजरा,ब्यो बारातियों का दिन गीत हैं जो यूट्यूब पर श्रोताओं की अच्छी प्रतिक्रिया पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रिलीज़ हुआ खूबसूरत गीत घुंघुटी !विजय पूजा रवि की तिकड़ी ने मचाया धमाल !
दून स्टूडियो से निकली ढोल की थाप और पहाड़ी शादी का आनंद लीजिए इस गीत में।
हिलीवुड न्यूज़ की अन्य ख़बरों को देखने के लिए यूट्यूब पर भी जुड़ जाइए।