रिलीजिंग से ही सुर्खियों में बनी आदिपुरूष का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, चौ तरफा लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं, जिसके बाद आदिपुरुष’ के डायलॉग लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर ने भी हार मानकर अपने घुटने टेक दिए हैं.
यह भी पढ़ें: चंद मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हुआ यह पहाड़ी गीत, लोगों ने जमकर किए कमेंट
फिल्म आदिपुरूष रिलीज होने के बाद से ही विवादों में बनी हुई है, फिल्म के डायलॉग की जमकर आलोचनाएं हुई, लोगों ने इस फिल्म के डायलॉग को पूरी तरह से नापसंद किया, लोगों के तरफ से लगातार हो रही बेज्जती के बाद अब ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर ने अपने सुर बदलते हुए सभी से माफी मांगी है.
यह भी पढ़ें: गढ़ कुमाऊ की दो गायिकाओं ने एक साथ छेड़े सुर,सुन मेरी चेली वीडियो रिलीज़।
मनोज ने ट्वीट कर दर्शकों से माफ़ी मांगी है, जिसमें वो लिखते हैं कि मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!
यह भी पढ़ें: भरता राणी गीत रिलीज़,प्रमोद और कंचन की गायिकी डीजे पर हिट।
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष में इस्तेमाल किए गए विवादास्पद संवादों को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया, मूवी की कई डायलॉग्स पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई, हालांकि विवाद बढ़ने के बाद फिल्म के संवाद बदल दिए गए थे.
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।