कुमाउनी गीतों से पूरे उत्तराखंड को डीजे पर थिरकाने वाले युवा गायक मनोज आर्य का एक और गीत रिलीज़ हो गया है अशीम मंगोली के दमदार संगीत के साथ ‘अरे दाज्यू’ डीजे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है,भूपेंद्र मनोला ऑफिसियल चैनल से गीत को वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है।
पढ़ें यह खबर: महंगाई का असर अब गीतों में भी,ये कुमाउनी गीत बना चर्चा का विषय।
मनोज आर्य इन दिनों अपने गीतों से उत्तराखंड संगीत जगत में धमाल मचा रहे हैं,ढाई हाथ धमेली,रोडवेज,चाहा को होटल जैसे सुपरहिट गीत देने वाले मनोज आर्य के गीत श्रोताओं को खूब पसंद आते हैं,डीजे पैटर्न पर बने इनके गीतों पर श्रोता जमकर थिरकते हैं।
पढ़ें यह खबर: राकेश पंवार के साथ अंजलि खरे ने बाँधा समां,रिलीज़ हुआ खूबसूरत लव सॉन्ग।
चन्दन के लिखे गीत ‘अरे दाज्यू’ को मनोज आर्य ने आवाज दी और अशीम मंगोली ने इसे जबरदस्त संगीत से तैयार किया है,वीडियो में अजय सोलंकी और भावना कांडपाल मुख्य भूमिका में है,पवन कुमार ने सहकलाकार की भूमिका निभाई है वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन नवी बर्थवाल ने किया है,दीपक पुल्स के निर्देशन में बने वीडियो को पंकज बोरा ने कोरियोग्राफ किया है।
पढ़ें यह खबर: सीमा पंगरियाल और कैलाश की जुगलबंदी में नया गीत रिलीज़,हो रही गायिकी की तारीफ़।
‘अरे दाज्यू’ वीडियो के माध्यम से एक ऐसे पति की कहानी दिखाई गई है जिसे शराब की लत है और उसकी सुबह शाम पीने की आदत से पत्नी अब परेशान हो चुकी है,अजय सोलंकी ने ऐसे कई किरदार पहले भी निभाए हैं इसमें भी उनका अभिनय शानदार नजर आ रहा है,अजय के साथ भावना कांडपाल ने शानदार अभिनय किया है,सहकलाकार की भूमिका में पवन ने वीडियो में अहम् भूमिका निभाई है।वीडियो के अंत में दर्शकों को शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इसका सन्देश देने का काम किया गया है।
यहाँ देखिए वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।