उत्तराखंड की लोकप्रिय गायिका मंजू नौटियाल विगत वर्षों से गीत पूरे उत्तराखंड में अपने शानदार कंटेंट के बलबूते धमाल मचा रही है,डीजे पर गायिका के सभी गीतों की खूब डिमांड सुनने को मिलती है जिसके बाद गायिका भी अपने प्रशंषकों को खुश करने के लिए हमेशा आगे रहती है और महीनों के अंतराल में एक से बढ़कर एक धमाकेदार कंटेट पेश कर दर्शकों को झुमाती है l
यह भी पढ़े : रातों-रात मालामाल हुए दीपक नेगी, ड्रीम 11 में जीती करोड़ों की रकम
जी हां दर्शकों के टेस्ट का अच्छा अनुभव रखने वाली गायिका मंजू नौटियाल का नया गीत ‘झगुला कु बटण’ अभी अभी यूट्यूब चैनल ‘BADULI Films Productions’ तले जारी हुआ है जिसने मंजू के और गीतों की तरह घंटे बाद ही वायरल होने की होड़ पकड़ ली है l
यह भी पढ़े : मात्र इतने दिनों में लाखों बार देखा गया दर्शन फर्स्वाण का नया गीत, नहीं खत्म हो रहा क्रेज
वही जारी हुए नए गीत को प्रमोशनल वीडियों फार्मेट जारी किया है जिसमें गायिका अपने हुक्स स्टेप करते हुए अपने गीत का आंनद लेती हुई नजर आ रही है, बेहतरीन गीत ‘झगुला कु बटण’ को संगीत से Rajvir Gusain के द्ववारा सजाया गया है जिसके चलते भी गीत अच्छे व्यूज बटोरने में कमायाब हो रहा है lजौनपुर की रहने वाली मंजू नौटियाल ने अपनी लोकसंस्कृति पर आधारित कई गीत गाए जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद भी किया और अब उनके हर स्टाल को खूब पसंद किया जाता है फिर चाहे वो उनका गीत हो या फिर दोनों हाथों का हुक्स स्टेप दर्शक सभी के फैन है l
यहां सुने गीत –
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ