जारी हुआ मंजू सुन्द्रियाल का नया गीत ‘दरोल्या स्वामी’, सुनकर झूम उठे लोग

0
जारी हुआ मंजू सुन्द्रियाल का नया गीत 'दरोल्या स्वामी', सुनकर झूम उठे लोग

स्याली सिलोरा गीत से आज सभी का जबरदस्त मनोरंजन करने वाली Manju Sundriyal एक बार फिर आप सभी के लिए नया धमाकेदार गीत Darolya Swami लेकर आई हैं, गीत को उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: ‘कु रै होली वा’ गीत हुआ रिलीज, कपल की केमिस्ट्री देख नहीं रुक रही फैंस की धड़कन

बदलते समय के साथ उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्टी ने भी नया आयाम ले लिया है, तरह-तरह की रचनाओं से पिरोए गीत जो आपको खूब भाते भी हैं, लेकिन एक मात्र विषय शराब पर आपने कई गीत जरूर सुनें होंगे, इंडस्ट्री मे रिलीज हो रहे हर दूसरे गीत मे इन दिनों यह विषय देखा जाता है, और अब मंजू सुन्द्रियाल ने भी एक ऐसा गीत आप लोगों के बीच परोस दिया है, गीत का नाम दरोल्या स्वामी रखा गया है,  गीत को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, हाल ही रिलीज हुए गीत स्याली सिलोरा से तो मंजू ने आप सभी को खूब झूमाया था, ऐसे मे हर किसी को उनके अगले गीत का इंतजार था जो कि अब आप लोगों के बीच है, देखना दिलचस्प होगा पिछले गीत के मुताबिक उनके इस गीत को कितना प्यार मिलता है.

यह भी पढ़ें: शिवांक्षा की खूबसूरती पर लट्टू हुए ये दो नौजवान, आगे पीछे घूमते आए नजर

इस गीत को मंजू सुन्द्रियाल ने स्वर देने के साथ खुद लिखा भी है, शराब पर आधारित उनके गीत मे दिखाया गया है कि इस किस तरह एक पत्नी अपने पति की शराब पीने की आदत से परेशान है, अक्सर पहाड़ों मे हर दूसरे घरों मे इस समस्या को देखा जाता है, जिसका उजागर होना बेहद जरूरी है, जो कि उत्तराखँड के गायक एवं गायिकाएं अपने गीतों के माध्यम से उजागर करते ही रहते हैं, मंजू के इस गीत को लोग काफी पसंद कर रहें हैं, वहीं आपको बता दें कि इस म्यूजिक वीडियों मे आपको नताशा शाह और मोहित सुन्द्रियाल की जोड़ी देखने को मिलेगी, दोनों ने अपने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है, जिसने गीत को और भी जबरदस्त बनाया, वहीं आपको बताते चले इस गीत को शैलेंद्र शैलू द्वारा संगीत से सजाया गया है, Dileep Anjwal ने इस गीत की मिक्सिंग मास्ट्ररिंग की है,  CRAB BAWA द्वारा डायरेक्ट इस गीत का फिल्मांकन भी उन्हीं ने ही किया है.

यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

Exit mobile version