गढ़वाली एवं कुमाउनी गीतों के कई मैशअप यूट्यूब पर छाए हुए हैं,जौनसारी हिट्स भी अब मैशअप के माध्यम से सुनने को मिल रहे हैं,कई सुपरहिट गीतों से तैयार मैशअप साज स्टुडियो यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है।
जौनसारी सुपरहिट गीतों में शामिल विमला, भांग भरी घोटा, बाई सुवा दिल मेरो तोड़िए न,ले भुजी जाला चूड़ा जैसे गीत मैशअप में शामिल हैं। जौनसारी मैशअप में आवाज मंजू रानी एवं प्रकाश माही ने दी है,मैशअप को संगीत संजय राणा ने दिया है।
मैशअप वीडियो में संजय राणा,मंजू रानी,अंकित चनख्वांन अभिनय की भूमिका में हैं,जौनसार की संस्कृति एवं संगीत दोनों का ही अंदाज खास है,पारम्परिक परिधानों थलका और लोहिया हो या माघ मेले,बिसु मेले के अवसर पर होने वाले नृत्य हारुल,बराड़ा नाटी,रांसों एवं महासू देवता जौनसार के प्रति श्रद्धा हो जौनसार अपनी परंपरा एवं संस्कृतियों के लिए
पहचान रखता है।
साज स्टुडियो के माध्यम से रिलीज़ हुआ मैशअप भी कुछ यूँ ही झलकियां दर्शाता नजर आता है ,जहाँ आपको नए पुराने गानों को एकसाथ सुनने का अवसर मिलेगा। मैशअप में अमित शर्मा का छायांकन अमित शर्मा ने किया है
Hillywood News
Rakesh Dhirwan