लगातार सुरेेतू शब्द से अपनी रोटी सेकने वाली मंजू नौटियाल ने एक बार इससे मिलता जुलता गीत आप लोगों के बीच परोस दिया है, गीत का नाम Suretu Gailya रखा गया है, आज ही रिलीज हुए इस गीत को दर्शकों से कुछ खास रिस्पांस देखने को नहीं मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘आँखी तेरि सनकौन्दिना’ गीत ने लुभाया दर्शकों का दिल, जमकर हो रही तारीफ
कहते हैं एक ही दाल बार-बार नही खाई जाती, उसी तरह एक ही तरह का गीत भी दर्शक सुनना पसंद नहीं करते हैं, ऐसा ही कुछ मंजू नौटियाल को लेकर कहा जा रहा है, ऐसा हम नही बल्कि उनके कमेंट बॉक्स पर कुछ यूजर का कहना है, सुरेतू मामा गीत से भले ही मंजू ने उत्तराखंड के हर कोने मे अपनी धाक जमाई हो लेकिन अब उनका उसी ट्रैक पर बने रहना शायद लोगों को पसंद नहीं आ रहा है, इसीलिए लोग उनके इस गीत पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देते दिख रहे हैं, जिनमें से एक यूजर का कहना है कि अब तो बख्श दो सुरेतू मामा को.
यह भी पढ़ें: पन्नू गुसाईं को आई पधानों की नौनी पसंद, जानिए क्या पूरी होगी इनकी लव स्टोरी
वहीं बता दें Suretu Gailya गीत मे मंजू नौटियाल के साथ Vishal Chamoli ने अपनी आवाज दी है, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग Virender Singh Panwar ने की है, गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट मे रिलीज किया गया है जिसका फिल्मांकन एवं संपादन प्रदीप चमोली द्वारा किया गया है, बता दें अपने एक गीत से पूरे उत्तराखँड मे फेमस होने वाली मंजू अक्सर अपने फैंस के लिए डीजे पैटर्न गीत लेकर आती हैं, क्योंकि इन दिनों डीजे गीतों का चलन है, जिसके चलते उनका हर गीत खूब पंसद भी किया जाता है.
यहां देखें पूरा गीत:
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ