इस नौजवान पर आया मंजू नौटियाल का दिल, वायरल वीडियो मचा रहा बवाल

0
160
इस नौजवान पर आया मंजू नौटियाल का दिल, वायरल वीडियो मचा रहा बवाल

मतबल की इस दुनिया में आज लोगों ने प्यार को भी तराजू में तोलना शुरू कर दिया है, जहां पहाड़ी लड़कियों को लेकर यह बात कही जाती है कि यह अपने जीवन साथी के रूप में सिर्फ फौजी ही पसंद करती हैं, और ऐसा ही कुछ मंजू नौटियाल को लेकर भी देखने को मिला, सुरेतू मामा से लोकप्रियता हासिल करने वाली इस अभिनेत्री ने इस कहावत को सच साबित कर दिया है।

इस नौजवान पर आया मंजू नौटियाल का दिल, वायरल वीडियो मचा रहा बवाल

यह भी पढ़ें: अपनी आवाज से फिर दिल जीत ले गया उत्तराखंड का ये फौजी, वीडियो हो रहा वायरल

मंजू नौटियाल जिनका आज हिलीवुड इंडस्ट्री में बस नाम ही काफी है, अपने एक गीत से उत्तराखंड के लाखों लोगों को अपनी आवाज पर झूमा देने का दमखम रखने वाली इस गायिका के बारे यह बात सुन शायद आप हक्के बक्के रहे गए हों, लेकिन अब आपके मन में चल रही इस कशमकश को ज्यादा ना बढ़ाते हुए हम आपको बता दें कि यहां उनके नए गीत  Sethu Ki Nonyali का जिक्र हो रहा, suryapal shriwan के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ उनका यह गीत इसी बात को दर्शता है.

यह भी पढ़ें: सिंगिंग के साथ दीक्षा की एक्टिंग भी कमाल, Payal Kangana गीत मचा रहा धमाल

गीत में बताया गया कि किस तरह लड़कियां अपने प्रेमी के बख्रर्वलिया जीवन पर टिप्पणी और फौजी की और आकर्षित ज्यादा हो रही है, किस तरह आज प्रेम स्वार्थ की भेंट चढ़ गया है, Devraj rana के लिखे इस गीत में मंजू के साथ Devraj ने अपनी आवाज दी है, गीत का संगीत उत्तराखंड के चर्चित संगीतकार शैलेंद्र शैलू ने तैयार किया है, कंपोजिंग Surendra Baishwal वा Dileep Anjwal ने इसकी मिक्सिंग मास्टरिंग की है, प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज हुए इस गीत को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, जिसका संपादन Navi Barthwal ने किया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।