मंजू नौटियाल की हुई कमर पीड़ा, जानिए वजह

0
770
मंजू नौटियाल की हुई कमर पीड़ा, जानिए वजह

सुरेतू मामा से उत्तराखंड के हर कोने में अपने नाम का डंका बजाने वाली मंजू नौटियाल एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है, और इस बार वजह कोई और नहीं बल्कि सुरेतु मामा गीत ही है जी हां सूरेतू मामा के 1 साल पूरे होने के उपलक्ष में आप सभी की चहिति संगीतकार मंजू नौटियाल ने नया गीत कमर पिड़ा दर्शकों के मनोरंजन के लिए पेश किया है,जो की रिलीज  वाही लुटे जा रहा है  l 

यह भी पढ़े  : वायरल वीडियो, आखिर क्यों रोती हुई नजर आई सबकी चहिति इंस्टा स्टार तनु रावतहोते ही खूब वाह

जौनसारी गीत Suretu Mama तो आप सभी लोगों ने सुना ही होगा, वो गीत जिसने एक समय में सभी गीतों को पीछे छोड़ हर फक्शन की रौनक बन गया, जिसने भी वो गीत सुना तो बस झूमता ही रहा है, इस गीत ने ना केवल सभी गीतों का पछाड़ा बल्कि गायिका मंजू नौटियाल को भी एक पहचान दी, आज  उन्हें हर कोई जानता, दर्शकों की पसंद बनी मंजू उसके बाद से कई गीतों की प्रस्तुति लेकर आई, और अब उनका हाल ही में रिलीज हुआ गीत कमर पीड़ा भी अब खूब सुर्खियां बटोरे जा रहा है l मंजू नौटियाल ने अपने इस गीत को अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से दर्शकों के बीच जारी किया है l

यह भी पढ़े : नताशा शाह ने बॉयफ्रेंड संग रिलेशन को किया ऑफिसियल, फैंस का टूटा दिल

Manju Nautiyal का यह नया गीत कमर पीड़ा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है,  हर दूसरे जगह में आपको यह गीत सुनने को मिलेगा, सुरेतू मामा जैसे कई सुपरहिट गीत देने वाली मंजू एक बार फिर से आप सभी के बीच राज करने को तैयार है, उनका यह गीत डीजे पैटर्न पर आधारित है और इस गीत को प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेट में जारी किया गया है l साथ ही उनके इस गीत में अपना बेहतरीन म्यूजिक Rajveer Gusain के द्वारा दिया गया है l

यहां सुने गीत 

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।