लगातार मामा के रिश्ते से अपनी रोटी सेकने वाली मंजू नौटियाल ने एक बार अपने नए गीत का टाइटल मामा के नाम पर ही रख कर परोस दिया है , गीत का नाम Beeru Mama रखा गया है, आज ही रिलीज हुए इस गीत को दर्शकों से कुछ खास रिस्पांस देखने को नहीं मिल रहा है l
यह भी पढ़े : संजय भंडारी के इस गीत ने मचाया धमाल, श्रोताओं ने की गीत,संगीत की तारीफ।
जैसा की हमने आपको अपनी पिछली ख़बरों में भी बताया था कि मंजू नौटियाल दर्शकों को बार बार एक ही दाल का टेस्ट करा रही है जो हम नहीं उनके फैंस कह रहें थे तो ठीक कुछ ऐसा ही उनके इस नए गीत पर भी दर्शकों का कहना है l आपको बता दें सुरेतू मामा गीत से उत्तराखंड में पहचान बनाने वाली मंजू नौटियाल ने प्रदेश के हर कोने मे अपनी धाक जमाई है लेकिन अब बार मामा और सुरेतु शब्दों को अपने नए गीतों पर लाने वाली गायिका मंजू उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री से अपना दब दबा खोती हुई नजर आ रही है l
यह भी पढ़े : लगातार वायरल हो रहा सीमा पंगरियाल का नया गीत,शादियों में खूब मचा रहा धमाल
वही आपको बता दें की उनके अधिकतर गीतों को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट मे जारी किया जाता है लिहाजा गायिका अपने गीतों में खूब झूमती हुई तो नजर आती है लेकिन अब दर्शकों को झुमाने वाले ट्रैक से गायिका कहीं न कहीं भटकती हुई नजर आ रही है l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।